scriptकोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक | Court gives big relief to AAP MLA Amanatullah Khan, bans his arrest | Patrika News
राष्ट्रीय

कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Amanatullah Khan: आप विधायक अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा कोर्ट ने 24 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हमें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया था और हम आज इसमें शामिल हो रहे हैं। 

भारतFeb 13, 2025 / 04:19 pm

Ashib Khan

Amanatullah Khan

Amanatullah Khan

Amanatullah Khan: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की एक कोर्ट ने AAP विधायक की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी है। ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। 

संबंधित खबरें

जांच में शामिल होने के दिए निर्देश

कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को आदेश दिया कि जब भी अधिकारी उन्हें निर्देश दें, वे जांच में शामिल हो। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज छोड़कर सभी दस्तावेज 24 फरवरी को कोर्ट में पेश किए जाएं। 

जांच में शामिल होने का मिला नोटिस

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा कि कोर्ट ने 24 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हमें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया था और हम आज इसमें शामिल हो रहे हैं। 

मनोज तिवारी ने दी प्रतिक्रिया

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगाने के फैसले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा जब भी किसी के खिलाफ मामला होता है, तो सबसे पहले पूछताछ होती है, लेकिन अमानतुल्लाह खान भाग गए। अदालत ने उन्हें 24 फरवरी तक छूट दी है। अब उन्हें जांच में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। वह एक अपराधी हैं जो दुर्भाग्य से एक राजनेता भी हैं।

AAP विधायक पर क्या है आरोप

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान पर जामिया नगर में पुलिस दल पर हमला करने वाली भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप है। दरअसल, जामिया नगर में क्राइम ब्रांच हत्या के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। वहां पर आप विधायक के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे आरोपी भाग गया। घटना के समय आप विधायक मौके पर मौजूद थे। 
यह भी पढ़ें

क्या पंजाब में आम आदमी पार्टी बदलेगी सीएम? मुख्यमंत्री मान ने दिया ये जवाब

ओखला से जीते अमानतुल्लाह खान

ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया है। इस सीट पर तीसरे नंबर पर AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान रहे। रहमान को 39558 वोट मिले। वहीं दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली। 

Hindi News / National News / कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

ट्रेंडिंग वीडियो