scriptDelhi exit polls: AAP के लिए खुशखबरी, इन एग्जिट पोल में मिल रहा बहुमत, BJP-Congress को मिल रही इतनी सीटें | Delhi exit polls: Good news for AAP, it is getting majority in these exit polls, BJP-Congress are getting this many seats | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi exit polls: AAP के लिए खुशखबरी, इन एग्जिट पोल में मिल रहा बहुमत, BJP-Congress को मिल रही इतनी सीटें

delhi exit poll: वीप्रिसाइड के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक बार फिर सरकार बन सकती है।

भारतFeb 05, 2025 / 07:48 pm

Ashib Khan

delhi exit poll

delhi exit poll

Delhi exit polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एग्जिट पोल (Delhi Assembly Result Exit Poll) सामने आ गए है। एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है। ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Poll) ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया है। वहीं दो एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। अब तक 10 एग्जिट पोल आए हैं। इसमें से 8 में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है।

वीप्रिसाइड ने AAP की सरकार बनने का जताया अनुमान

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। वीप्रिसाइड के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक बार फिर सरकार बन सकती है। वीप्रिसाइड ने आम आदमी पार्टी को 46 से 52 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं बीजेपी 18-23 और कांग्रेस 0-1 सीट पर जीत सकती है।

क्या कहते है Mind Break के एग्जिट पोल

Mind Break के एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को राहत दी है। Mind Break के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। Mind Break ने AAP को 44-49, बीजेपी को 21-25 और कांग्रेस को 0-1 सीटें दी है।

अन्य एग्जिट पोल में बीजेपी आगे

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकांश एग्जिट पोल ने बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया है। ज्यादातार एग्जिट पोल ने बीजेपी को 35 से ज्यादा सीटें दी है। मैट्रिज ने बीजेपी को 35-40, पीपुल्स पल्स ने बीजेपी को 51-60, पोल डायरी ने बीजेप को 42-50 सीटें दी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में AAP ने जीती थीं 62 सीटें

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जता रहे है, लेकिन कुछ एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी यह 8 फरवरी को नतीजे घोषित होने के बाद पता लगेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी। वहीं बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

Hindi News / National News / Delhi exit polls: AAP के लिए खुशखबरी, इन एग्जिट पोल में मिल रहा बहुमत, BJP-Congress को मिल रही इतनी सीटें

ट्रेंडिंग वीडियो