scriptDelhi Exit Poll Results 2025: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा | Delhi exit poll results 2025: Leaders reacted to the exit polls of Delhi elections, know who said what | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Exit Poll Results 2025: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा

Delhi exit poll results 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया है। अब 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

भारतFeb 05, 2025 / 09:26 pm

Ashib Khan

Exit Poll Results

Exit Poll Results

Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एग्जिट पोल सामने आ गए है। अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है वहीं कुछ एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा बनने का दावा किया जा रहा है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। किसी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की आवश्यकता है। एग्जिट पोल सामने आने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है। 

‘8 फरवरी को कमल खिलेगा’

नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह तय है कि 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा। हम दिल्ली में सुशासन, स्वच्छ यमुना और रोजगार देंगे। अरविंद केजरीवाल को पूरा भरोसा है कि वे हार रहे हैं।

‘तीनों पार्टियों को बराबर सीटें मिलेगी’

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने एग्जिट पोल पर कहा कि जो लोग कहते थे कि कांग्रेस ज़मीन पर मौजूद नहीं है, वे कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें जीतते देखेंगे। आम आदमी पार्टी वापस नहीं आएगी। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। तीनों पार्टियों को बराबर सीटें मिलेंगी।

‘बीजेपी सत्ता में आ रही है’

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल पर कहा कि मैंने अभी जो एग्जिट पोल देखे हैं, मुझे लगता है कि हमारे Exit Poll (परिणाम) से बेहतर होने जा रहे हैं। लोगों के बीच जो प्रतिक्रिया हमने देखी, भाजपा सत्ता में आ रही है। यह भाजपा की घर वापसी है। मैं दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं।

‘झाड़ू के तिनखे बिखर गए है’

एग्जिट पोल पर मालवीय नगर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा झाड़ू के तिनके बिखर गए हैं और कमल खिल रहा है। बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ वापस आ रही है। अगर आप AAP के इतिहास पर नजर डालें तो उनकी कार्यप्रणाली आरोप-प्रत्यारोप और झूठ बोलने की है।

‘चुनाव में आचार संहिता का कोई असर नहीं दिखा’

शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा मुझे डर है कि बीजेपी हमेशा कुछ अनियमितताओं में लिप्त रहती है और इसका असर दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ सकता है। दूसरे राज्यों से कुछ सांसदों और विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई। मुझे चुनाव में आदर्श आचार संहिता का कोई असर नहीं दिखा। 

AAP की बनेगी सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा यह हमारा चौथा चुनाव है और हर बार एग्जिट पोल में आप की सरकार बनते हुए नहीं दिखी। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है। हम आम आदमी पार्टी के पक्ष में नतीजे देखेंगे और हम सरकार बनाएंगे।

Hindi News / National News / Delhi Exit Poll Results 2025: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो