Fact Check: ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम की तस्वीर देश और दुनिया के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। एक तरफ जहां लोगों द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ की जा रही है, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जब इस वीडियो की जांच की गई तो यह वीडियो फर्जी पाया गया।
बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 18 सेकेंड का है। वीडियो में कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हुई नजर आ रही है- मैं मुसलमान हूं लेकिन पाकिस्तानी नहीं। मैं मुसलमान हूं मगर आतंकवादी नहीं। आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, मैं बिना धर्म पूछे हर आतंकवादी को अपने हाथों से मारने का जिगरा रखती हूं।
क्या है वीडियो की सच्चाई
दरअसल, यह वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे डीपफेक की मदद से बनाया गाय है, यानी चेहरा तो सोफिया कुरैशी का है लेकिन आवाज किसी और की डाल दी गई है। इस फेक वीडियो में जो आवाज डाली गई है।
इस वीडियो को ज्यादतर लोग पहली ही नजर में समझ गए कि यह फेक है। वहीं इसे शेयर करने पर लोग लताड़ रहे है। एक यूजर ने लिखा कि ये एआई जनरेटेड लग रहा है, कोई भी ऐसा नहीं बोल सकता। एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि जो तुमने AI से वीडियो बनाए हो न इसको लेकर कार्रवाई हो सकती है, जेल भी हो जाएगी किसी ने कंप्लेन कर दिया तो। कुछ भी शेयर करने से पहले रियलिटी चेक कर लिया करो, कि क्या ये सच में बोला है इन्होंने।
BJP मंत्री ने सोफिया को लेकर दिया विवादित बयान
मध्य प्रदेश के बीजेपी मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसने व्यापक विवाद को जन्म दिया। शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, “जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी कर दी।” इसके बाद शाह के बयान को सांप्रदायिक और अपमानजनक मानते हुए विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस, ने तीखी आलोचना की।