सामान्य रूप से चल रही प्रक्रियाएं
ISRO अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि स्पेडेक्स मिशन (Spadex Mission) के दोनों उपग्रहों को आपस में जोड़ने के बाद तमाम प्रक्रियाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। उपग्रह अच्छी अवस्था में हैं। स्पेडेक्स मिशन केवल दोनों उपग्रहों को जोडऩे तक ही सीमित नहीं है। यह कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। उपग्रहों की अन-डॉकिंग और फिर से डॉकिंग होगी। उसके बाद यह प्रक्रिया कई बार और दोहराई जाएगी।
अन-डॉकिंग और डॉकिंग में ऊर्जा की आवश्यकता
ISRO अध्यक्ष ने कहा कि अन-डॉकिंग और डॉकिंग के लिए उपग्रहों में काफी ऊर्जा (Power) की आवश्यकता होती है। आपस में जोड़े जाने के बाद उपग्रह पृथ्वी की अंडाकार कक्षा में चक्कर लगा रहे हैं और इस कक्षा में ऊर्जा उत्पादन में निरंतरता नहीं होती है। उपग्रह के सौर पैनल से ऊर्जा पैदा होती है। इसलिए मार्च के मध्य तक विंडो उपलब्ध होगा और तब स्पेडेक्स मिशन से जुड़ी गतिविधियां फिर से शुरू होंगी।