scriptJeet Adani ने शादी से पहले शुरू की ‘मंगल सेवा’, हर साल 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की देंगे सहायता | Jeet Adani started 'Mangal Seva' before marriage, will give assistance of Rs 10 lakh each to 500 newly married disabled women every year | Patrika News
राष्ट्रीय

Jeet Adani ने शादी से पहले शुरू की ‘मंगल सेवा’, हर साल 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की देंगे सहायता

Jeet Adani: जीत अदानी ने अपनी शादी से दो दिन पहले 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की। जीत अदानी ने मंगल सेवा का संकल्प अपनी मां से डॉ. प्रीति अदानी से प्रेरित होकर लिया है।

भारतFeb 05, 2025 / 05:43 pm

Ashib Khan

Jeet Adani

Jeet Adani

Jeet Adani: अदानी परिवार ने दिव्यांग नवविवाहित महिलाओं को समर्थन देने के लिए मंगल सेवा कार्यक्रम की घोषणा की है। अदानी परिवार ने यह घोषणा जीत अदानी की शादी से पहले की है। शुरुआत में हर साल ऐसी 500 महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 

गौतम अदानी ने एक्स पर किया पोस्ट

अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा यह खुशी की बात है कि मेरे बेटे जीत और बहू दिवा एक पवित्र संकल्प के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देकर ‘मंगल सेवा’ करने का संकल्प लिया है। एक पिता के तौर पर यह ‘मंगल सेवा’ मुझे अपार संतुष्टि देती है। 

‘जीत और दिवा इस पथ पर आगे बढ़ते रहे’

गौतम अदानी ने आगे लिखा मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पवित्र प्रयास से अनेक दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा। मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद और शक्ति प्रदान करें।

नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं से की मुलाकात

बता दें कि जीत अदानी ने अपनी शादी से दो दिन पहले 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की। जीत अदानी ने मंगल सेवा का संकल्प अपनी मां से डॉ. प्रीति अदानी से प्रेरित होकर लिया है। दरअसल, डॉ. प्रीति अदानी ने अदानी फाउंडेशन को गुजरात के मुंद्रा में एक छोटे से ग्रामीण प्रोजेक्ट से लेकर एक ग्लोबल परोपकारी संस्था के रूप में विकसित किया। 

सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं जीत अदानी

जीत अदानी 2019 में अडानी ग्रुप में शामिल हुए। जीत अदाणी दिव्यांग लोगों की सहायता करने के साथ ही सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि रखते हैं। 7 फरवरी 2025 को जीत अदानी अहमदाबाद में दिवा शाह से शादी करने जा रहे हैं। फिलहाल जीत अदानी, अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक है। यह भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी हवाई अड्डा अवसंरचना कंपनी है।

Hindi News / National News / Jeet Adani ने शादी से पहले शुरू की ‘मंगल सेवा’, हर साल 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की देंगे सहायता

ट्रेंडिंग वीडियो