scriptकंगना रनौत के डिलीटेड पोस्ट पर केआरके का तंज, Donald Trump को टैग कर मचाया बवाल | Patrika News
राष्ट्रीय

कंगना रनौत के डिलीटेड पोस्ट पर केआरके का तंज, Donald Trump को टैग कर मचाया बवाल

Kangana Ranaut Deleted Post: कंगना रनौत ने नरेंद्र मोदी की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसे डिलीट कर दिया गया है। इस पोस्ट पर अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए चुटकी ली।

भारतMay 16, 2025 / 11:00 am

Devika Chatraj

Kangana Ranaut Viral Post: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री और बीजेपी (BJP) सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपने सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। इस बार मामला उनके एक डिलीट किए गए X पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald trump) और एप्पल (Apple) सीईओ टिम कुक (Tim Cook) पर तंज कसा था। इस पोस्ट ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई, बल्कि अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान (KRK) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर इसे और हवा दे दी।

क्या था कंगना का पोस्ट?

15 मई 2025 को कंगना ने X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के उस कथित बयान की आलोचना की, जिसमें ट्रम्प ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में iPhone निर्माण न करने की बात कही थी। कंगना ने अपने पोस्ट में ट्रम्प को “अल्फा मेल” और पीएम नरेंद्र मोदी को “सब अल्फा मेल का बाप” कहकर तंज कसा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “इस प्रेम में कमी का कारण क्या हो सकता है? क्या यह निजी जलन है या कूटनीतिक असुरक्षा?” यह पोस्ट भारत और अमेरिका के बीच तुलनात्मक दावों और आपत्तिजनक भाषा के कारण तुरंत वायरल हो गया।

जेपी नड्डा ने हटवाया पोस्ट

हालांकि, यह पोस्ट कुछ ही घंटों में डिलीट कर दिया गया। कंगना ने बाद में X पर एक और पोस्ट शेयर कर बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें फोन करके इस पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया था। कंगना ने लिखा, “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने मुझे फोन किया और ट्रम्प द्वारा टिम कुक को भारत में निर्माण न करने के बारे में पोस्ट डिलीट करने को कहा। मुझे अपनी व्यक्तिगत राय पोस्ट करने का अफसोस है, निर्देशानुसार मैंने इसे तुरंत X और इंस्टाग्राम से हटा दिया। धन्यवाद।”

केआरके ने उड़ाया मजाक?

कंगना के इस डिलीटेड पोस्ट पर केआरके ने मौका नहीं छोड़ा और X पर डोनाल्ड ट्रम्प को टैग करते हुए तंज भरा पोस्ट किया। केआरके ने लिखा, “उम्मीद है आपको पसंद आएगा…”। यह टिप्पणी कंगना के विवादास्पद पोस्ट और उनकी तीखी भाषा के संदर्भ में थी, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था। केआरके का यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और यूजर्स ने इसे कंगना के बयानों से जोड़कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।
केआरके पहले भी कंगना के बयानों और उनकी फिल्मों को लेकर तंज कस चुके हैं। उनकी यह टिप्पणी न केवल कंगना के पोस्ट पर मजे लेने की कोशिश थी, बल्कि ट्रम्प को टैग करके उन्होंने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बना दिया।

केआरके का बीजेपी को तंज

केआरके ने भारतीय जनता पार्टी पर भी तंज कसते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में वह कंगना के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखते हैं, लेकिन यदि आप सही बात कह रहे हैं, तो फिर क्यों जेपीनड्डा जी आपको अपनी राय बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं। यह अनुचित है!

पोस्ट डिलीट करने की वजह

सूत्रों के अनुसार, कंगना का पोस्ट बीजेपी के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाला था। इसमें भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर गलत तुलनात्मक दावे किए गए थे, और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल हुआ था, जो कूटनीतिक रूप से संवेदनशील माना गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तुरंत हस्तक्षेप किया और कंगना को पोस्ट हटाने का निर्देश दिया। पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लिया, क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और कूटनीतिक रिश्ते इस समय संवेदनशील दौर से गुजर रहे हैं।

क्या बोले थे ट्रंप

ट्रम्प ने कतर में एक बिजनेस इवेंट के दौरान कहा था, “मैंने टिम कुक से कहा, मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें। आप भारत में तभी निर्माण करें, अगर आप भारत के घरेलू बाजार के लिए उत्पाद बना रहे हैं, क्योंकि भारत में उच्च टैरिफ हैं।” इस बयान का उद्देश्य एप्पल को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था। कंगना ने इस बयान को भारत के “मेक इन इंडिया” अभियान के खिलाफ माना और अपनी प्रतिक्रिया में इसे व्यक्तिगत और कूटनीतिक असुरक्षा से जोड़ दिया।

सोशल मीडिया पर हंगामा

कंगना का पोस्ट डिलीट होने से पहले ही स्क्रीनशॉट्स के जरिए वायरल हो चुका था। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कंगना की तारीफ की, तो कई ने उनकी भाषा और ट्रम्प पर निजी टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना बताया। एक यूजर ने लिखा, “कंगना दीदी हमेशा कुछ न कुछ करके सुर्खियों में रहती हैं। ट्रम्प पर ट्वीट किया और फिर डिलीट करना पड़ा।”

Hindi News / National News / कंगना रनौत के डिलीटेड पोस्ट पर केआरके का तंज, Donald Trump को टैग कर मचाया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो