script58 नेता और 33 देश: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने के लिए तैयार भारत, जानें किस मुल्क जाएगा कौन सा डेलिगेशन | Operation Sindoor 7 Indian Delegations To Travel Abroad To Brief On Indias Action Against Terrorism | Patrika News
राष्ट्रीय

58 नेता और 33 देश: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने के लिए तैयार भारत, जानें किस मुल्क जाएगा कौन सा डेलिगेशन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अब पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सरकार ने 58 नेताओं की सात टीम बनाई है। जो 33 देशों का दौरा करेंगे।

भारतMay 18, 2025 / 12:35 pm

Siddharth Rai

Multi-party delegation on Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव में भले ही कमी आई हो, लेकिन भारत सरकार अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत सॉफ्ट डिप्लोमैसी के जरिए पाकिस्तान को वैश्विक मंचों पर बेनकाब करने की तैयारी में है।

33 देशों का दौरा करेंगे 58 नेता

भारत सरकार ने इस मिशन के लिए 58 नेताओं की सात टीमों का गठन किया है, जो 22 से 30 मई के बीच यूरोप और मिडिल ईस्ट के प्रमुख 33 देशों का दौरा करेंगी। ये डेलिगेशन उन देशों को यह समझाने का प्रयास करेंगे कि भारत ने पाकिस्तान की शह पर हो रही आतंकी गतिविधियों के खिलाफ आत्मरक्षा में कार्रवाई की है।

UNSC सदस्य देशों पर विशेष फोकस

इन डेलिगेशन का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के स्थायी और अस्थायी सदस्यों सहित वैश्विक प्रभावशाली देशों को यह संदेश देना है कि भारत की कार्रवाई न्यायोचित और आवश्यक थी। प्रत्येक टीम में एक सांसद को टीम लीडर नियुक्त किया गया है और हर टीम में 8 से 9 सदस्य शामिल हैं। सभी डेलिगेशन में कम से कम एक मुस्लिम प्रतिनिधि को रखा गया है। चाहे वह राजनेता हो गया राजदूत हो। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को अमेरिका सहित 5 देश जाने वाले डेलिगेशन की कमान सौंपी गई है।

शशि थरूर को मिली अहम ज़िम्मेदारी

कांग्रेस सांसद शशि थरूर को अमेरिका समेत 5 महत्वपूर्ण देशों के डेलिगेशन की कमान सौंपी गई है। थरूर की अंतरराष्ट्रीय छवि और कूटनीतिक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है ताकि अमेरिका और पश्चिमी देशों में भारत का पक्ष मजबूत किया जा सके।

किस ग्रुप को कौन सा नेता लीग करेगा

ग्रुप 1 की कमान भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को दी गई है।
ग्रुप 2 की जिम्मेदारी भाजपा के रविशंकर प्रसाद के हाथों में है।
ग्रुप 3 की कमान जेडीयू के संजय कुमार झा के पास है।
ग्रुप 4 को शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे लीड करेंगे।
ग्रुप 5 कांग्रेस नेता शशि थरूर लीड करेंगे।
ग्रुप 6 डीएमके की महिला सांसद कनिमोझी लीग करेंगी।
ग्रुप 7 की जिम्मेदारी NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के हाथ है।

डेलिगेशन की लिस्ट

ग्रुप-1 (जिन देशों का दौरा करना है: सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया)

बैजयंत पांडा, सांसद, बीजेपी
डॉ. निशिकांत दुबे, सांसद, बीजेपी
फांगोन कोन्याक, सांसद, बीजेपी
रेखा शर्मा, सांसद, बीजेपी
असदुद्दीन ओवैसी, सांसद, एआईएमआईएम
सतनाम सिंह संधू, सांसद, नामांकित
गुलाम नबी आजाद
राजदूत हर्ष श्रींगला

ग्रुप-2 (जिन देशों का दौरा करना है: यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क)

रवि शंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी
डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, सांसद, बीजेपी
प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद, शिव सेना (यूबीटी)
गुलाम अली खटाना, सांसद, नामांकित
डॉ. अमर सिंह, सांसद, आईएनसी
समिक भट्टाचार्य, सांसद, बीजेपी
एमजे अकबर
राजदूत पंकज सरन

ग्रुप-3 (जिन देशों का दौरा करना है: इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर)

संजय कुमार झा, सांसद, जदयू
अपराजिता सारंगी, सांसद, बीजेपी
यूसुफ पठान, सांसद, एआईटीसी
बृज लाल, सांसद, बीजेपी
डॉ. जॉन ब्रिटास, सांसद, सीपीआई (एम)
प्रदीप बुरमान, सांसद, बीजेपी
हेमंग जोशी, सांसद, बीजेपी
सलमान खुर्शीद
राजदूत मोहन कुमार

ग्रुप-4 (जिन देशों का दौरा करना है: यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन)

श्रीकांत शिंदे, सांसद, शिव सेना
बांसुरी स्वराज, सांसद, बीजेपी
ईटी मोहम्मद बशीर, सांसद, आईयूएमएल
अतुल गर्ग, सांसद, बीजेपी
डॉ. समीत पाठक, सांसद, बीजेपी
सुमन कुमारी मिश्रा, सांसद, बीजेपी
एसएस अहलूवालिया
राजदूत सुजान चिनॉय

ग्रुप-5 (जिन देशों का दौरा करना है: अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया)

डॉ. शशि थरूर, सांसद, आईएनसी
सरफराज अहमद, सांसद, जेएमएम
जीएम हरीश बालयोगी, सांसद, टीडीपी
शशांक मणि त्रिपाठी, सांसद, बीजेपी
भुबनेश्वर कालिता, सांसद, बीजेपी
मिलिंद मुरली देवरा, सांसद, शिव सेना
तरंजीत सिंह संधू
तेजस्वी सूर्या, सांसद, बीजेपी

ग्रुप-6 (जिन देशों का दौरा करना है: स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस)

कनिमोझी करुणानिधि, सांसद, डीएमके
राजीव राय, सांसद, एसपी
मीयान अलताफ अहमद, सांसद, आईएनसी
कैप्टन बृजेश चौटाला, सांसद, बीजेपी
प्रेम चंद गुप्ता, सांसद, बीजेपी
डॉ. अशोक कुमार मित्तल, सांसद, आप
राजदूत मंजीव एस पूरी
राजदूत जावेद अशरफ

ग्रुप-7 (जिन देशों का दौरा करना है: मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका)

सुप्रिया सुले, सांसद, एनसीपी (एससीपी)
राजीव प्रताप रुडी, सांसद, बीजेपी
विक्रम जीत सिंह सहाय, सांसद, आप
मनीष तिवारी, सांसद, आईएनसी
अनुराग सिंह ठाकुर, सांसद, बीजेपी
लव श्रीकृष्ण देवरायलु, सांसद, बीजेपी
आनंद शर्मा
वी. मुरलीधरन
राजदूत सईद अकबरुद्दीन

Hindi News / National News / 58 नेता और 33 देश: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने के लिए तैयार भारत, जानें किस मुल्क जाएगा कौन सा डेलिगेशन

ट्रेंडिंग वीडियो