PM Modi Targets Congress: जार्ज फर्नांडीज को लगाई गई हथकड़ियां… PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
PM Modi Targets Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर डेढ़ घंटे से भी अधिक समय बोलते हुए जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। पढ़िए नवनीत मिश्र की खास रिपोर्ट…
PM Modi Targets Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर गुरुवार को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर डेढ़ घंटे से भी अधिक समय बोलते हुए जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं कांग्रेस राज की घटनाओं का हवाला देते हुए निशाना भी साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए नेशन फर्स्ट है तो कांग्रेस का मॉडल फैमिली फर्स्ट है। बाबा साहेब को चुनाव में पराजित करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया। कभी भी बाबा साहेब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया। आज मजबूरी में कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने मजरुह सुल्तापुरी और बलराज साहनी जैसे कलाकारों को कांग्रेस सरकारों में जेल भेजने की हवाला देते हुए संविधान की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता सुख के दौरान संविधान की आत्मा कुचली गई। प्रसिद्ध कलाकार देवानंद ने इमरजेंसी का समर्थन करने से मना कर दिया तो दूरदर्शन पर उनकी फिल्में बैन कर दी गईं। किशोर कुमार ने कांग्रेस के लिए गाना गाने से मना कर दिया तो आकाशवाणी पर उनके गाने प्रतिबंधित कर दिए गए। जार्ज फर्नांडीज को हथकडिय़ां लगाई गईं।
कांग्रेस के दौर में परमिटराज को लेकर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने दो नेताओं के पुराने बयानों के हवाले से कांग्रेस के दौर में परमिटराज को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस सदन में कांग्रेस के एक सदस्य (जयराम रमेश) हैं। जिनके पिताजी कार खरीदना चाहते थे। 15 साल तक उनको कार के लिए इंतजार करना पड़ा था। 8-10 साल एक स्कूटर खरीदने में लग जाता था। स्कूटर बेचने के लिए भी सरकार से परमिशन लेनी पड़ती थी। गैस सिलेंडर के लिए सांसद को कूपन दिया जाता था। मकान बनाने के लिए सीमेंट चाहिए तो या फिर विवाह में चीनी चाहिए भी तो भी लाइसेंस लेना पढ़ता था। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पंजे से मुक्त होकर आज देश चैन की सांस ले रहा है और ऊंची उड़ान भर रहा है। कांग्रेस के लाइसेंस राज और कुनीतियों से बाहर निकलकर हम ‘मेक इन इंडिया’ को महत्व दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री (पी चिदंबरम), जो खुद को बहुत ज्ञानी मानते हैं। उन्होंने माना था कि लाइसेंस परमिट के बिना कोई काम नहीं होता था। उन्होंने यह भी कहा था कि लाइसेंस परमिट बिना रिश्वत के नहीं मिलता था। ये कौन पंजा था, ये पैसा कहां जाता था, ये देश का नौजवान भली भांति समझ सकता है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर तंज कसते हुए कहा कि वह पार्टी के हालात देखकर दुखी हैं, लेकिन वहां कुछ कह नहीं सकते। अपने दिल की बात यहां आकर कहते रहते हैं। राज्यसभा सभापति की तरफ इशारा करते हुए हल्के फुल्के अंदाज में कहा… खरगे जी आपके सामने शेर सुनाते रहते हैं और सभापति जी, आप भी बड़ा मजा लेते रहते हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में कहा- तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है।
नीरज की कविता से साधा निशाना
पीएम मोदी ने आगे कवि नीरज की कविता पढ़ते हुए कहा- है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए, जिस तरह से भी हो बस ये मौसम बदलना चाहिए…। प्रधानमंत्री ने कहा कि 1970 में जब चारों ओर कांग्रेस ही कांग्रेस का राज चलता था तब फिर नीरज की एक और कविता- ‘मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, तिमिर ढलेगा’। अटल जी ने भी आज से 40 साल पहले कहा था कि ‘सूरज निकलेगा, अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा’।
Hindi News / National News / PM Modi Targets Congress: जार्ज फर्नांडीज को लगाई गई हथकड़ियां… PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना