देश में विचार धारा की चल रही है लड़ाई
कृष्ण मेमोरियल हाल में जगलाल चौधरी के 130वीं जयंती समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में लड़ाई विचार धारा की चल रही है। डॉ. अम्बेडकर और जगलाल चौधरी के दिलों में ही दलितों का दुख दर्द था। हिन्दुस्तान का जो सिस्टम हैं, उसमें आपकी भागीदारी कितनी है? पावर स्ट्रक्चर मे शामिल किया जाना चाहिए। मोदी सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत की सत्ता संरचना में, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, कॉर्पोरेट हो, व्यापार हो, न्यायपालिका हो, आपकी भागीदारी कितनी है?…दलितों को प्रतिनिधित्व दिया गया है, लेकिन सत्ता संरचना में भागीदारी नहीं होने पर इसका कोई मतलब नहीं है। मंच पर आपको बैठाने का कोई मतलब नहीं है, अगर मंच के पीछे से निर्णय लिए जाते हैं। आज अलग-अलग जातियों के लोगों को टिकट देना एक फैशन बन गया है, प्रधानमंत्री मोदी भी यही कहते हैं। लेकिन फिर, आपने (प्रधानमंत्री मोदी) विधायकों की शक्तियां छीन लीं। यहां तक कि लोकसभा के सांसदों के पास भी कोई निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। आपने मंत्री बनाए, लेकिन OSD RSS से हैं। सवाल नियंत्रण और भागीदारी का है।