scriptViral Video: ‘ये भारत है और मैं हिंदी ही बोलूंगी..,’ SBI महिला मैनेजर को कन्नड़ न बोलने पर घेरा, वीडियो वायरल | This is India and I will speak only Hindi SBI bank manager surrounded for not speaking Kannada, video goes viral | Patrika News
राष्ट्रीय

Viral Video: ‘ये भारत है और मैं हिंदी ही बोलूंगी..,’ SBI महिला मैनेजर को कन्नड़ न बोलने पर घेरा, वीडियो वायरल

SBI Manger Refuses To Speak Kannada: कर्नाटक के बेंगलुरु में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शाखा में हिंदी और कन्नड़ भाषा को लेकर तीखी बहस का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बैंगलोरMay 21, 2025 / 03:41 pm

Devika Chatraj

Bangalore Viral Video

बेंगलुरु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का वायरल वीडियो (Patrika/ Social Media)

कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण के चंदापुरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शाखा में हिंदी और कन्नड़ भाषा को लेकर तीखी बहस का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक ग्राहक और बैंक मैनेजर के बीच कन्नड़ भाषा में बात करने को लेकर तीखी नोकझोंक देखी जा सकती है।

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो के अनुसार, चंदापुरा की SBI शाखा में एक ग्राहक ने बैंक मैनेजर से कन्नड़ में बात करने की मांग की। ग्राहक का कहना था, “ये कर्नाटक है, यहाँ कन्नड़ बोलो, मैडम।” जवाब में महिला मैनेजर ने कहा, “ये भारत है, मैं हिंदी ही बोलूंगी।” मैनेजर ने यह भी पूछा कि क्या कोई नियम है जो कन्नड़ बोलना अनिवार्य करता है। इस जवाब से ग्राहक भड़क गया और दोनों के बीच बहस तेज हो गई। ग्राहक ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “सुपर मैडम, सुपर!” और लोगों से बैंक को सबक सिखाने की अपील की।

सोशल मीडिया पर हंगामा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाखों बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने मैनेजर के रवैये की आलोचना की और इसे कन्नड़ भाषा और कर्नाटक की सांस्कृतिक पहचान का अपमान बताया। एक यूजर ने लिखा, “यह देश में क्या हो रहा है? अगर दक्षिण भारतीयों के साथ उत्तर भारत में ऐसा हो तो?” वहीं, कुछ यूजर्स ने मैनेजर का समर्थन करते हुए कहा कि भारत एक बहुभाषी देश है और हिंदी बोलना गलत नहीं है।

कन्नड़ संगठनों का आक्रोश

इस घटना के बाद कन्नड़ कार्यकर्ता संगठन, कर्नाटक रक्षणा वेदिके, ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। संगठन ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है जब SBI की शाखाओं में कन्नड़ भाषी ग्राहकों को असुविधा हुई हो। वे बुधवार को बेंगलुरु के सेंट मार्क्स रोड स्थित SBI के मुख्य कार्यालय तक मार्च करेंगे और एक मांग पत्र सौंपेंगे। संगठन ने मांग की है कि SBI अपने कर्मचारियों को कन्नड़ भाषा और कर्नाटक की संस्कृति के प्रति सम्मान दिखाने के लिए प्रशिक्षित करे।

SBI ने दी सफाई

विवाद बढ़ने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर घटना पर चिंता जताई और मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया। बैंक ने कहा, “हम ग्राहकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और ऐसी घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हैं।”

भाषाई विवाद फिर सुर्खियों में

यह घटना भारत में भाषाई विवादों की संवेदनशीलता को फिर से उजागर करती है। हाल के वर्षों में बेंगलुरु में हिंदी और कन्नड़ को लेकर कई विवाद सामने आए हैं, जैसे ऑटो चालकों द्वारा हिंदी बोलने वाली महिला से अधिक किराया वसूलने का मामला। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे क्षेत्रीय अस्मिता से जोड़ रहे हैं, जबकि अन्य इसे भाषाई भेदभाव का उदाहरण मान रहे हैं।

Hindi News / National News / Viral Video: ‘ये भारत है और मैं हिंदी ही बोलूंगी..,’ SBI महिला मैनेजर को कन्नड़ न बोलने पर घेरा, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो