scriptटारगेट नहीं हुआ पूरा तो कंपनी ने उतरवाई पैंट, कुत्ते की तरह चलवाया, फर्श चटवाया | When the target was not met, the company made him take off his pants, walk like a dog and lick the floor | Patrika News
राष्ट्रीय

टारगेट नहीं हुआ पूरा तो कंपनी ने उतरवाई पैंट, कुत्ते की तरह चलवाया, फर्श चटवाया

श्रम मंत्री वी शिवनकुट्टी ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। वीडियो में एक कर्मचारी को गले में पट्टा बांधकर फर्श पर रेंगते हुए देखा जा सकता है।

कोच्चिApr 07, 2025 / 08:21 am

Anish Shekhar

केरल के कोच्चि में एक निजी मार्केटिंग फर्म में कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि फर्म के कर्मचारियों को सेल्स टारगेट पूरा न करने की सजा के तौर पर जंजीरों से बांधकर कुत्तों की तरह घुटनों के बल चलने के लिए मजबूर किया गया। वीडियो में एक कर्मचारी को गले में पट्टा बांधकर फर्श पर रेंगते हुए देखा जा सकता है, जबकि अन्य कर्मचारियों को सजा के रूप में कपड़े उतारने और फर्श पर रखे सिक्के चाटने जैसे अपमानजनक कृत्यों के लिए बाध्य किया गया। यह वीडियो लगभग चार महीने पहले शूट किया गया था और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

श्रम मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

केरल के श्रम मंत्री वी शिवनकुट्टी ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि केरल में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाता है। किसी भी तरह की श्रम उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह वीडियो फर्म के एक पूर्व प्रबंधक ने बनाया था, जिसका कंपनी के मालिक के साथ व्यक्तिगत विवाद था। प्रबंधक ने दावा किया कि यह वीडियो प्रशिक्षण का हिस्सा था, लेकिन उसने इसे नए प्रशिक्षुओं के साथ शूट किया और अब इसका इस्तेमाल फर्म को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। पुलिस ने इस क्लिप को भ्रामक करार दिया है, क्योंकि वीडियो में दिख रहे कर्मचारी ने भी बयान दिया कि यह घटना पूर्व प्रबंधक की साजिश थी। उसने बताया कि प्रबंधक को बाद में नौकरी से निकाल दिया गया था, और अब वह इस वीडियो के जरिए मालिक को निशाना बना रहा है।
यह भी पढ़ें

इंस्टा क्वीन कांस्टेबल अमनदीप कौर कौन? वर्दी की आड़ में Drug तस्करी कर पूरे किए Thar-Audi जैसी कार के शौक

टारगेट पूरा न करने पर सजा

हालांकि, कुछ लोगों ने, जिन्हें फर्म का कर्मचारी माना जाता है, एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि टारगेट पूरा न करने पर प्रबंधन द्वारा ऐसी सजा देना आम बात थी। इन कर्मचारियों ने दावा किया कि फर्म में काम करने वाले लोगों को डर और धमकियों के साये में रखा जाता था। पुलिस के अनुसार, यह घटना कोच्चि के कलूर में संचालित एक निजी मार्केटिंग फर्म से जुड़ी है, लेकिन अपराध पास के पेरुंबवूर में हुआ। वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य के श्रम विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्यस्थल पर कथित अमानवीय उत्पीड़न की जांच के आदेश दिए और मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
पुलिस ने वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उन्होंने सारी जिम्मेदारी पूर्व प्रबंधक पर डाल दी है। दूसरी ओर, इस घटना ने सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है। कई लोगों ने इसे श्रमिक अधिकारों का घोर उल्लंघन बताते हुए फर्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले ने एक बार फिर निजी क्षेत्र में अनियंत्रित श्रम प्रथाओं और कर्मचारियों के शोषण पर सवाल खड़े किए हैं। जांच अभी जारी है, और यह देखना बाकी है कि इस मामले में दोषियों को सजा मिलती है या नहीं।

Hindi News / National News / टारगेट नहीं हुआ पूरा तो कंपनी ने उतरवाई पैंट, कुत्ते की तरह चलवाया, फर्श चटवाया

ट्रेंडिंग वीडियो