scriptजस्टिस बागची कौन? जिन्हें Supreme Court का जज बनाने के लिए खुद CJI संजीव खन्ना ने की सिफारिश | Patrika News
राष्ट्रीय

जस्टिस बागची कौन? जिन्हें Supreme Court का जज बनाने के लिए खुद CJI संजीव खन्ना ने की सिफारिश

Justice Joymalya Bagchi: सीजेआइ संजीव खन्ना (CJI Sanjiv Khanna) की अध्यक्षता में आयोजित कॉलेजियम की बैठक में जस्टिस बागची के नाम की सिफारिश की गई।

भारतMar 07, 2025 / 12:16 pm

Devika Chatraj

Supreme Court CJI: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Collegium) ने कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के जस्टिस जॉयमाल्या बागची (Joymalya Bagchi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जज के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की है। खास बात यह है कि जस्टिस बागची जज बनते हैं तो वह 25 मई 2031 को देश के सीजेआइ होंगे। सीजेआइ संजीव खन्ना (CJI Sanjiv Khanna) की अध्यक्षता में आयोजित कॉलेजियम की बैठक में जस्टिस बागची के नाम की सिफारिश की गई। केंद्र सरकार की ओर से सिफारिश मानने पर राष्ट्रपति की ओर से नियुक्ति अधिसूचना जारी की जाएगी। कॉलेजियम ने इस तथ्य पर विचार किया कि जुलाई 2013 में तत्कालीन सीजेआइ जस्टिस अल्तमस कबीर (Altamas Kabir) के सेवानिवृत्त होने के बाद, कलकत्ता हाईकोर्ट से देश का कोई भी सीजेआइ नहीं बने हैं।

जस्टिस बागची की सेवानिवृति

जस्टिस बागची 25 मई 2031 को जस्टिस केवी विश्वनाथन के सेवानिवृत्त होने पर, 02 अक्टूबर 2031 को अपनी सेवानिवृत्ति तक सीजेआइ रहेंगे। जस्टिस बागची हाईकोर्ट जजों की अखिल भारतीय वरिष्ठता सूची में 11वें नंबर पर हैं। कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के ज​स्टिस हरीश टंडन को उड़ीसा हाईकोर्ट का चीफ ज​स्टिस नियुक्त करने की भी सिफारिश की है।

कौन है जस्टिस बागची?

जस्टिस बागची एक भारतीय न्यायधीश हैं। उनका नाम खासतौर पर कलकत्ता उच्च न्यायालय (अब कोलकाता उच्च न्यायालय) के न्यायधीश के रूप में लिया जाता है। वे एक प्रतिष्ठित न्यायधीश हैं और न्यायपालिका में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनकी सफलता की बात करें, तो उन्होंने न्यायपालिका में महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं, जिनमें संवैधानिक और कानूनी मुद्दों का विश्लेषण और न्यायसंगत समाधान शामिल है। उनके कार्यकाल में उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया की सख्ती और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने का प्रयास किया।

क्यों की गई सिफारिश

कॉलेजियम नेसाफ कहा कि योग्यता, ईमानदारी और काबिलियत को ध्यान में रखते हुए यह सिफारिश की गई है। साथ ही, यह भी देखा गया कि सुप्रीम कोर्ट में क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करना जरूरी है।

Hindi News / National News / जस्टिस बागची कौन? जिन्हें Supreme Court का जज बनाने के लिए खुद CJI संजीव खन्ना ने की सिफारिश

ट्रेंडिंग वीडियो