scriptरेखा कैबिनेट के तीन बड़े फैसले, बच्चों, खिलाड़ियों से लेकर सरकारी स्कूलों तक मौज ही मौज! | CM Rekha Gupta cabinet 3 big decisions Facilities children players and government schools in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

रेखा कैबिनेट के तीन बड़े फैसले, बच्चों, खिलाड़ियों से लेकर सरकारी स्कूलों तक मौज ही मौज!

CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में तीन बड़े फैसले लिए। रेखा सरकार के इन फैसलों को शिक्षा, खेल और तकनीकी विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नई दिल्लीJul 22, 2025 / 04:30 pm

Vishnu Bajpai

CM Rekha Gupta: रेखा कैबिनेट के तीन बड़े फैसले, बच्चों, खिलाड़ियों से से लेकर सरकारी स्कूलों तक मौज ही मौज!

दिल्ली में कैबिनेट के साथ बैठक करतीं सीएम रेखा गुप्ता। । (फोटो सोर्स : @gupta_rekha)

CM Rekha Gupta: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में तीन अहम फैसले लेते हुए खेल, शिक्षा और तकनीकी बुनियादी ढांचे को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई, साथ ही 10वीं में मेधावी छात्रों को लैपटॉप और सरकारी स्कूलों में ICT लैब स्थापित करने का निर्णय लिया गया। दिल्ली सरकार के इन फैसलों को शिक्षा, खेल और तकनीकी विकास को प्राथमिकता देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ओलंपिक मेडलिस्ट को मिलेंगे 7 करोड़ तक

दिल्ली सरकार ने नए सिरे से ‘मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत करते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि में भारी बढ़ोतरी की है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अब 7 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल विजेता को 5 करोड़ रुपये, और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में पदक लाने वालों को भी श्रेणी के अनुसार 1 करोड़ से 3 करोड़ रुपये तक की राशि दी जाएगी। साथ ही, ऐसे खिलाड़ियों को ग्रुप-A और ग्रुप-B की सरकारी नौकरियों में भी नियुक्ति दी जाएगी। नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं को 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। सरकार ने कहा कि ओलंपिक, पैरा ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और नेशनल लेवल खिलाड़ियों को अब नौकरी और आर्थिक सहयोग दोनों मिलेंगे।

10वीं में मेरिट से पास 1200 छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप

सरकार ने तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 1200 छात्रों को I-7 प्रोसेसर युक्त लैपटॉप देने का फैसला लिया है। यह योजना ‘मुख्यमंत्री डिजिटल एजुकेशन योजना’ के तहत चलाई जाएगी। इस पर करीब 8 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सरकार का मानना है कि इससे छात्र आगे की पढ़ाई डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेहतर तरीके से कर सकेंगे।

175 स्कूलों में बनेंगी ICT लैब, हर लैब में होंगे 40 कंप्यूटर

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब डिजिटल शिक्षा की नई शुरुआत होगी। कैबिनेट ने 175 स्कूलों में ICT (इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) लैब बनाने को मंजूरी दी है। दिल्ली के 1074 सरकारी स्कूलों में से अधिकांश में फिलहाल कोई फंक्शनल कंप्यूटर लैब नहीं है। पहले 2015 से 2019 के बीच 907 स्कूलों में लैब बने थे, लेकिन वे अब नॉन-फंक्शनल हैं। अब नई योजना के तहत हर ICT लैब में 40 कंप्यूटर होंगे और उन्हें CBSE मानकों के अनुसार बनाया जाएगा। इस पहल से छात्रों को AI, डेटा साइंस और रोबोटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकों की शिक्षा मिलेगी।

सीएम रेखा ने क्या कहा?

मंगलवार दिल्ली में कैबिनेट बैठक के बाद सीएम रेखा ने कहा “आज दिल्ली सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में युवाओं और खिलाड़ियों के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। दिल्ली अब देश का पहला राज्य बन गया है जो ओलंपिक विजेताओं को सर्वाधिक इनाम राशि देने जा रहा है। अब तक ओलंपिक और पैरालिंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड जीतने पर ₹3 करोड़, सिल्वर पर ₹2 करोड़ और ब्रॉन्ज पर ₹1 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जाती थी। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने यह राशि ऐतिहासिक रूप से बढ़ा दी है।अब ओलंपिक गोल्ड जीतने पर ₹7 करोड़, सिल्वर पर ₹5 करोड़ और ब्रॉन्ज पर ₹3 करोड़ मिलेंगे।”
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आगे लिखा “साथ ही, ओलंपिक और पैरालिंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार में ग्रुप A की नौकरी और ब्रॉन्ज लाने वालों को ग्रुप B की नियुक्ति दी जाएगी। यह निर्णय खिलाड़ियों को केवल आर्थिक सहयोग ही नहीं, बल्कि जीवन भर का आत्म-सम्मान भी देगा। हमने कॉमनवेल्थ, एशियन और नेशनल गेम्स में पदक विजेताओं के लिए भी इनामी राशि व सरकारी नियुक्ति की व्यवस्था को बेहतर और व्यापक बनाया है, ताकि दिल्ली का हर युवा यह भरोसा रखे कि उसकी मेहनत को पहचान और सम्मान दोनों मिलेगा।”

Hindi News / New Delhi / रेखा कैबिनेट के तीन बड़े फैसले, बच्चों, खिलाड़ियों से लेकर सरकारी स्कूलों तक मौज ही मौज!

ट्रेंडिंग वीडियो