लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जारी की चेतावनी
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा “जिन अधिकारियों ने पिछले 10 सालों से काम नहीं किया है। वे अपनी कार्यशैली सुधार लें। पिछले दस सालों में दिल्ली की पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी। लेकिन अब हम ऐसे सभी अधिकारियों से सौ फीसदी काम कराएंगे। जो अभी तक मौज-मस्ती में पूरा दिन निकाल रहे थे। हमारी सरकार जमीन पर है, हमने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनता के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”
शुक्रवार को दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा “पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में नालों की सफाई बिल्कुल नहीं हो रही है। इसलिए यहां के जो एक्सईएन हैं। मैंने उन्हें सस्पेंड करने के लिए बोला है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि वे अपना काम ईमानदारी से नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हम राजधानी को ऐसे हाल में नहीं छोड़ सकते। मौजूदा व्यवस्था को बदलना होगा और हम सभी मुद्दों का समाधान करेंगे। हम उन सभी से जमीन पर काम करवा रहे हैं। मैं भी जमीन पर काम कर रहा हूं।”
यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से मांगी जानकारी
दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा “दिल्ली में नालों के ट्रीटमेंट की हमारी क्षमता कम है, हम क्षमता बढ़ा रहे हैं। हमने नालों का निरीक्षण किया है। मैंने
यूपी और
हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी नालों के संबंध में बात की है। सारा पानी यमुना में बहा दिया जाता है। हमारा प्रयास है कि उस पानी का 100% ट्रीटमेंट हो। सभी एसटीपी (Sewage Treatment Plant) की जांच की जाएगी कि वे अपनी क्षमता पर काम कर रहे हैं या नहीं। मैं खुद हर एसटीपी का दौरा कर रहा हूं। इसमें अगर कोई लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी।”
विजेंद्र गुप्ता ने भी मुख्य सचिव को लिखा था पत्र
प्रवेश वर्मा से पहले
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के अधिकारियों के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई थी। साथ ही अधिकारियों को अपना व्यवहार सुधारने के निर्देश दिए थे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पत्र में लिखा था “दिल्ली सरकार के अधीन अधिकारी विधायकों के पत्रों, फोन कॉल या मेसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं। कुछ ऐसे मामले मेरे संज्ञान में लाए गए हैं। जिनमें विधायकों के पत्र, फोन कॉल या संदेशों का संबंधित अधिकारी की ओर से जवाब नहीं दिया गया। यह एक गंभीर मामला है। इसलिए दिल्ली के सभी प्रशासनिक सचिवों, दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के प्रमुख, दिल्ली पुलिस, डीडीए आदि को जन प्रतिनिधियों की सिफारिशों के प्रति संवेदनशील बनाया जाए। इसके साथ ही पत्र मिलने के बाद की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मुझे भेजी जाए।”
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा “जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है तभी से हम लगातार दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी दिल्ली को लगातार दूषित करने का काम कर रही है। दिल्ली में रोज ये शिकायतें आती हैं कि MCD के लोग जगह-जगह कूड़ा जलाते हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली की तमाम समस्याओं को उठाती है, लेकिन अपने मेयर को दिल्ली में कूड़ा जलाने से मना नहीं करती है। मैंने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। AAP के लोग दिल्ली में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।”