script132 किलो वॉट वोल्ट के करंट के बीच बसी बस्ती, 8 मीटर दूरी को किया नजरअंदाज | A colony settled amidst 132 kilo watt current, 8 meter distance ignored | Patrika News
समाचार

132 किलो वॉट वोल्ट के करंट के बीच बसी बस्ती, 8 मीटर दूरी को किया नजरअंदाज

-जबलपुर नाका क्षेत्र के आम चौपरा गांव में हाइटेंशन लाइन के नीचे जिंदगी को बना खतरा

दमोहFeb 19, 2025 / 08:25 pm

आकाश तिवारी

दमोह. आमचौपरा गांव में सैकड़ो मकान जानलेवा करंट के नीचे बन चुके हैं। मौत के साये में यहां सैकड़ों जिंदगियां सांस ले रही हैं। यूं कहें कि १३२ किलोवॉट हाइटेंशन लाइन के बीच एक घनी बस्ती है, जिसमें रहने वाले लोगों की जान कभी भी सांसत में पड़ सकती है। आम तौर पर शहर में ११ व ३३ केवी की लाइनें गुजरी हैं, जिनके नीचे सुरक्षा के लिहाज से गार्डिंग कराई गई है, ताकि तार टूटकर गिरे तो वह सीधे जमीन में न गिरे, पर १३२ केवी की लाइन के नीचे गार्डिंग नहीं है। बिजली कंपनी के अधिकारियों की माने तो इनके नीचे गार्डिंग का प्रावधान ही नहीं है। साफ है कि यदि लाइन में फॉल्ट हुआ तो हादसे से होने वाले नुकसान की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
-मुआवजा दिया, फिर भी बस गए लोग?
जानकारों की माने तो लाइन बिछाए जाने के दौरान संबंधित जमीन को बिजली कंपनी खाली करा लेती है। बदले में जमीन मालिकों को मुआवजा भी देती है। आमचौपरा क्षेत्र में लाइन बिछाए जाने के दौरान मुआवजा बांटे जाने की बात सामने आई है। यदि मुआवजा दिया गया है तो यह बस्ती कैसे तारों के नीचे बस सकती है। हालांकि इस मसले पर जिम्मेदार जांच की बात कर रहे हैं।
-पग-पग पर हैं खतरा
जानकारी के लिए बता दें कि इस हाइटेंशन लाइन के बीच सिर्फ घर ही नहीं बल्कि स्कूल भी संचालित हो रहे हैं। इससे बच्चों की जान को भी खतरा होता है। वहीं, खुली जगहों पर गुजरी हाइटेंशन लाइन के नीचे प्रतिदिन लोग आना-जाना भी कर रहे हैं।
-यह है गाइड लाइन
बिजली कंपनी के जानकारों की माने तो १३२ केवी की हाइटेेंशन लाइन के आसपास ८ मीटर दूरी तक कोई आवास नहीं होना चाहिए। जबकि यहां पर स्थिति बिलकुल उलट हैं। कई मकान चंद दूरी पर बने हुए हैं। इससे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है।

Hindi News / News Bulletin / 132 किलो वॉट वोल्ट के करंट के बीच बसी बस्ती, 8 मीटर दूरी को किया नजरअंदाज

ट्रेंडिंग वीडियो