प्रधान आरक्षक कमलेश यादव ने बताया कि मांडवा के निवासी उमेश बमनेरे ने अपनी मां मंगला बमनेरे को केरोसिन पिला दिया था। लकवा पीड़ित मां को बचाने के लिए उमेश ने उसे केरोसिन पिलाया, जिससे मां की मौत हो गई। कमलानगर पुलिस ने 32 वर्षीय उमेश पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।
Ladli Behana – एमपी की लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात, बजट में 55 हजार करोड़ का प्रावधान पुलिस के अनुसार 28 जनवरी को मां को लकवा लगा तो उमेश ने किसी डॉक्टर को दिखाया। फायदा नहीं होने पर उसने किसी की सलाह पर मां को केरोसिन पिला दिया। इससे 48 वर्षीय मंगला बमनेरे की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में दो दिन तक भर्ती रहने के बाद उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि उमेश ने मां मंगला को छोटे ग्लास में करीब 50 एमएल केरोसिन पिलाया था। खुद उमेश के साथ ही उसके भाई और पिता ने भी इस बात की तस्दीक की। शार्ट पीएम में मंगला की मौत की वजह केरोसिन बताई गई। इसके बाद उमेश के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।