scriptएमपी में SDM की ‘गुंडागर्दी’ का वीडियो..गार्ड को मारा थप्पड़, मोबाइल में मारी लात… | Video of SDM's 'hooliganism' in MP.. Slapped the guard, kicked the mobile... | Patrika News
मोरेना

एमपी में SDM की ‘गुंडागर्दी’ का वीडियो..गार्ड को मारा थप्पड़, मोबाइल में मारी लात…

MP NEWS: गार्ड ने गाड़ी पार्किंग में लगाने के लिए कहा तो गुस्सा गए एसडीएम साहब…सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना…।

मोरेनाFeb 05, 2025 / 09:15 pm

Shailendra Sharma

morena
MP NEWS: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक SDM की ‘गुंडागर्दी’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो हाईवे पर स्थित एक होटल का है जिसके बाहर एसडीएम साहब होटल के गार्ड को थप्पड़ मारने और उसके मोबाइल को लात मारते नजर आ रहे हैं। गार्ड का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी ड्यूटी करते हुए SDM को पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के लिए कहा था। अब जब वीडियो सामने आया है तो अपर कलेक्टर ने नोटिस जारी कर एसडीएम से जवाब मांगा है।
देखें वीडियो-

सबलगढ़ एसडीएम अरविंद मोहर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। घटना 1 फरवरी की है और घटनास्थल शहर में हाइवे पर स्थित होटल इंद्रलोक के बाहर की है। तब एसडीएम अरविंद माहोर होटल पर गए थे और तभी वहां ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड आकाश शर्मा ने एसडीएम को गाड़ी पार्किंग में लगाने के लिए कहा फिर क्या था एसडीएम गुस्सा गए।

यह भी पढ़ें

युवती के पीछे पड़ा आरक्षक, फिजिकल रिलेशन बनाने का बना रहा दबाव..



गुस्से में तमतमाए एसडीएम अरविंद मोहर सीधे गार्ड आकाश शर्मा के पास पहुंचे और उसे थप्पड़ मारा। तभी गार्ड पीछे हट गया और एसडीएम का थप्पड़ उसके मोबाइल पर लगा जिससे मोबाइल जमीन पर गिर गया, इसके बाद एसडीएम ने जमीन पर गिरे मोबाइल को लात मारकर दूर फेंक दिया। गार्ड आकाश के मुताबिक एसडीएम ने उसे गालियां भी दीं और ये तक कहा कि मैं तेरा बाप एसडीएम हूं। ये पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने कहा है कि एसडीएम सबलगढ़ द्वारा गार्ड से अभद्रता का मामला संज्ञान में आया है। उनको नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है।

Hindi News / Morena / एमपी में SDM की ‘गुंडागर्दी’ का वीडियो..गार्ड को मारा थप्पड़, मोबाइल में मारी लात…

ट्रेंडिंग वीडियो