दिल्ली में 73 विद्यार्थियों ने दी जय मां भारती नृत्य उत्सव में प्रस्तुति
कर्तव्य पथ पर आयोजित इस लोकनृत्य में देश के अलग-अलग क्षेत्र एवं राज्यों में होने वाले लोक नृत्य की प्रस्तुति एक साथ देखने को मिली।
पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के 73 विद्यार्थी कलाकारों ने संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं संगीत नाट्य अकादमी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में आयोजित जय मां भारती नृत्य उत्सव में लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। कर्तव्य पथ पर 5000 से अधिक कलाकारों द्वारा विश्व रिकार्ड बनाया गया, जिसमें 73 विद्यार्थी कलाकार पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के थे। कर्तव्य पथ पर आयोजित इस लोकनृत्य में देश के अलग-अलग क्षेत्र एवं राज्यों में होने वाले लोक नृत्य की प्रस्तुति एक साथ देखने को मिली। ये कलाकार विद्यार्थी 26 दिसंबर से 27 जनवरी तक दिल्ली में रहें। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. जीएस रोहित, जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन शर्मा डॉ. विनय शर्मा, डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. अमर कुमार जैन सहित महाविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
Hindi News / News Bulletin / दिल्ली में 73 विद्यार्थियों ने दी जय मां भारती नृत्य उत्सव में प्रस्तुति