लाइनमैन दिवस पर बिजली क्षेत्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स सम्मानित
यह खास दिवस भारत के बिजली क्षेत्र की रीढ़ माने जाने वाले लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस कर्मचारियों के अमूल्य योगदान की सराहना करने के लिए मनाया जाता है


नई दिल्ली. बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सांविधिक निकाय सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (सीईए) ने टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेडके सहयोग से नई दिल्ली में ‘लाइनमैन दिवस’ के 5वें संस्करण का आज सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह खास दिवस भारत के बिजली क्षेत्र की रीढ़ माने जाने वाले लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस कर्मचारियों के अमूल्य योगदान की सराहना करने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर देश भर के 45 से अधिक सरकारी और प्राइवेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन, जेनरेशन और ट्रांसमिशन कंपनियों के 180 से अधिक लाइनमैन निर्बाध बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के अपने अनुभव, चुनौतियों और महत्वपूर्ण क्षणों को साझा करने के लिए एक साथ आए। इसके अलावा यह कार्यक्रम विचारों के आदान-प्रदान, सर्वोत्तम सुरक्षा कार्यप्रणालियों पर चर्चा करने तथा प्रतिभागियों के बीच सामूहिक सीख को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण मंच भी बना।
इस अवसर पर बिजली मंत्री तथा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने अपने वीडियो संदेश में इस बात पर जोर दिया कि “बिजली की विश्वसनीय पहुंच उद्योगों की संपन्नता, समृद्ध व्यवसायों और जीवंत समुदाय की जीवनरेखा है। लाइनमैन हमारे मूक नायक हैं, जो मौसम, आपदा या प्रतिकूल स्थिति जैसी किसी भी चुनौती का समाना करते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। 4 मार्च को लाइनमैन दिवस उनके अटूट समर्पण का जश्न मनाता है और ऊर्जा क्षेत्र में सुरक्षा, सहयोग और इनोवेशन को बढ़ावा देता है। उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने के लिए समर्पित एक दिन, विशेष रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान, उनकी सुरक्षा और कल्याण के महत्व को रेखांकित करता है।
लाइनमैन दिवस समारोह के 5वें संस्करण का थीम ‘सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान’ था, जो पावर सेक्टर के फ्रंटलाइन नायकों के समर्पण, सेवा और बलिदान को दर्शाता है। लाइनमैन के समर्पण और प्रयासों की सराहना करते हुए भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के अधीन सांविधिक निकाय सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने लाइनमैन दिवस पर एक विशेष एंथम लॉन्च किया। लाइनमैन के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे बिजली क्षेत्र में सुरक्षा और निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख तत्वों में से एक हमारे लाइनमैन के लिए हॉटलाइन मेनटेनेंस ट्रेनिंग है। यह स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग हमारे लाइनमैन को लाइव इलेक्ट्रिकल लाइन्स पर काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करता है, जिसके लिए उच्च स्तर की विशेषज्ञता और सावधानी की आवश्यकता होती है। इसका महत्व सीधे तौर पर हमारे कर्मचारियों के जीवन की सुरक्षा करते हुए पावर ग्रिड की विश्वसनीयता बनाए रखने से जुड़ा है।
Hindi News / News Bulletin / लाइनमैन दिवस पर बिजली क्षेत्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स सम्मानित