Natural Makeup Fixer: सिर्फ 3 चीजों से घर पर ही बनाएं नेचुरल सेटिंग स्प्रे, जो रखेगा आपके मेकअप को लॉन्ग टाइम सेट
Natural Makeup Fixer: मार्केट में कई तरह के मेकअप सेटिंग स्प्रे उपलब्ध हैं, जिन्हें स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। यहां जानिए होममेड नेचुरल सेटिंग स्प्रे कैसे बना सकते हैं, जिससे मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग सेट किया जा सके और स्किन को कोई नुकसान भी न हो।
Natural Makeup Fixer: मेकअप को खराब होने से बचाने के लिए लड़कियां मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, मार्केट में मिलने वाले केमिकल मेकअप फिक्सर स्किन को खराब कर सकते हैं।क्या आप जानती हैं कि आप घर पर आसानी से नेचुरल ग्लोइंग मेकअप फिक्सर बना सकती हैं, जो मेकअप को लंबे समय तक सेट रखे? जो न केवल आपके मेकअप को लंबे समय तक सेट रखेगा, बल्कि आपकी स्किन को भी निखार देगा।
गुलाब जल मेकअप फिक्सर (Rose water Natural makeup setting spray)
Natural Makeup Fixing Sprays गुलाब जल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह न केवल अपनी त्वचा के pH को बैलेंस करता है, बल्कि ऑयली स्किन वालों के लिए भी बेहद उपयोगी है। यह त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है, जिससे मेकअप लंबे समय तक बना रहता है। गुलाब जल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को ताजगी देते हैं और एक सॉफ्ट ग्लो भी बनाते हैं। यह स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे आपका मेकअप स्मूथ दिखता है।
कैसे बनाए: गुलाब जल सेटिंग स्प्रे बनाने के लिए आधे कप पानी में ¼ कप गुलाब जल डालें। फिर इसमें विटामिन E की कैप्सूल डालें। अगर आपको स्प्रे में खुशबू चाहिए, तो उसमें अपने पसंद का तेल डाल सकते हैं। फिर मिश्रण को अच्छे से मिलाकर एक बोतल में भर लें।
एलोवेरा नेचुरल मेकअप फिक्सर (Aloe Vera Natural Makeup Fixer)
Natural setting Spray एलोवेरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं और चेहरे के मेकअप को सेट और फ्रेश रखता है।
कैसे बनाए: इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आधा कप पानी डालें, फिर 1-2 चमच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं। फिर मिश्रण में ग्लिसरीन और गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे एक बोतल में भरकर सेट होने के लिए रख दें।
Best Homemade setting spray विज हेजल का इस्तेमाल कई तरह के टोनर और फेस वाश के लिए किया जाता है। यह त्वचा को बेहद ठंडक देता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।
कैसे बनाए: इसको बनाने के लिए आधे कप गुलाब जल में विज हेजल का अर्क डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इस मिश्रण को एक बोतल में रख लें। यह त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है।
उपयोग करें
इसे मेकअप करने के बाद अपने चेहरे पर स्प्रे करें। स्प्रे करते वक्त आंखों से बचकर लगाएं। इसके बाद आप हल्के से चेहरे को अपनी उंगलियों से टैप करके इसे सेट कर सकती हैं। इस स्प्रे को आप पूरे दिन फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।