scriptमप्र सरकार का ‘ युवा संगम ’ : रोजगार मेले में ऑफर लेटर मिलते ही चयनित युवाओं के चहक उठे चेहरे, हुनर सीखने इंदौर जाएंगी बेटियां | The faces of the selected youth lit up as soon as they received the offer letter in 'Yuva Sangam' of the Madhya Pradesh government, daughters will go to Indore to learn skills | Patrika News
समाचार

मप्र सरकार का ‘ युवा संगम ’ : रोजगार मेले में ऑफर लेटर मिलते ही चयनित युवाओं के चहक उठे चेहरे, हुनर सीखने इंदौर जाएंगी बेटियां

सरकार की बहुप्रचारित योजना ‘ युवा संगम ’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिलास्तरीय संयुक्त रोजगार मेला आयोजित हुआ। मेले में महिला आईटीआई की बेटियों ने बैग बनाने का हुनर सीखने हामी भरी हैं। चयनित बेटियां हुनर सीखने इंदौर जाएंगी। इस दौरान 6 हजार रुपए मिलेंगे। प्रशिक्षण के बाद 13500 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। दस कंपनियों ने 325 युवाओं का प्राथमिक स्तर पर चयन किया है। इसमें कुछ कंपनियों चयनित अभ्यर्थियों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर ऑफर लेटर भी दिया है। चयनित युवाओं को ऑफर लेटर मिलते ही चेहरे चहक उठे

खंडवाFeb 07, 2025 / 12:23 pm

Rajesh Patel

employment

युवा संगम कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय रोजगार संयुक्त मेले में युवाओं को मिला ऑफर लेटर, चहके

जिला स्तरीय संयुक्त रोजगार मेले में 370 बेरोजगारों का पंजीयन, साक्षात्कार में 325 का प्राथमिक चयन, प्रतिष्ठानों ने लेटर दिए, सरकार की बहुप्रचारित योजना ‘ युवा संगम ’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिलास्तरीय संयुक्त रोजगार मेला आयोजित हुआ। मेले में महिला आईटीआई की बेटियों ने बैग बनाने का हुनर सीखने हामी भरी हैं। चयनित बेटियां हुनर सीखने इंदौर जाएंगी। इस दौरान 6 हजार रुपए मिलेंगे। प्रशिक्षण के बाद 13500 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। दस कंपनियों ने 325 युवाओं का प्राथमिक स्तर पर चयन किया है। इसमें कुछ कंपनियों चयनित अभ्यर्थियों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर ऑफर लेटर भी दिया है। चयनित युवाओं को ऑफर लेटर मिलते ही चेहरे चहक उठे। चयनित उम्मीदवारों में 151 का चयन प्रशिक्षु के रूप में किया गया।
10 कंपनियों ने 325 का प्राथमिक चयन किया हुआ

रोजगार मेले में 5 वीं, 8वीं, 10 वीं और 12 वीं के साथ ही आईटीआई, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिग्री, डिप्लोमा उत्तीर्ण 370 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया। साक्षात्कार के दौरन 10 कंपनियों ने 325 का प्राथमिक चयन किया है। इसमें 10 हजार से 24500 रुपए प्रतिमाह वेतन के ऑफर उम्मीदवारों को दिए गए। मेले में महिला आईटीआई खंडवा की छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैग बनाने वाली कंपनी ने चयनित किया है। छात्राएं कंपनी का विजिट करेंगी। कार्यप्रणाली देखने के बाद सहमति पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयशर देवास ने भी विजिट का ऑफर लेटर दिया है। इसके बाद ज्वाइंनिंग देगी। इस दौरान आईटीआई के प्राचार्य जीपी तिवारी ने बताया कि यह तीसरे माह का मेला आयोजित किया जा रहा है। पहला मेला दिसंबर, दूसरा जनवरी और फरवरी में तीसरा हुआ। इसी तरह हर माह के पहले गुरुवार को मेला आयोजित किया जाएगा।
युवा संगम में इन कंपनियों ने किया चयन

युवा संगम में सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद, एंड्रायड ट्राईव साफ्ट प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर, बडवे ऑटोकॉम्स प्राईवेट लिमिटेड औरंगाबाद, मेसकोर प्रिंसीजन औरंगाबाद, आयशर वाल्वों देवाास, कृषिधन बायोकेयर गुजरात आदि कंपनियों ने चयन किया है।
मेले में पहली बार विजिट करने पहुंचे छात्र-छात्राएं

-रोजगार मेले में कई छात्र और छात्राएं पहली बार विजिट किया। कंपनियों के चयन प्रक्रिया को देखा और नौकरी पढ़ाई क्या करना चाहिए। इसको को समझा। छात्र सुमन ने कहा कि बीए की पढ़ाई कर चुकी है। रोजगार मेले में कैसे चयन होता है और किस ट्रेड में जॉब मिलेगा। इसको भी समझा। सुमन काजले ने कहा कि कंपनियां ज्यादातर तकनीकी शिक्षा पर जोर दे रही हैं। इसी तरह एसएन कॉलेज के रोहित सावनेर, संजय कुमावत आदि छात्र रोजगार कैसे मिलेगा, इसे समझने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान चयनित नहीं होने वाले कइयों को बैरंग लौटना पड़ा।

Hindi News / News Bulletin / मप्र सरकार का ‘ युवा संगम ’ : रोजगार मेले में ऑफर लेटर मिलते ही चयनित युवाओं के चहक उठे चेहरे, हुनर सीखने इंदौर जाएंगी बेटियां

ट्रेंडिंग वीडियो