scriptVande Bharat Express : दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ेगी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस | Patrika News
समाचार

Vande Bharat Express : दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ेगी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी सप्ताह जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर से कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दे सकते हैं।

जम्मूFeb 11, 2025 / 06:12 pm

Deendayal Koli

vande bharat express

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express : जम्मू. रियासी जिले में चिनाब नदी पर निर्मित दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज और अंजी ब्रिज पर कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) दौड़ेगी। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी सप्ताह जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर से कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दे सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से शुभारंभ के लिए संभावित तिथि 17 फरवरी तय की गई है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है।

Vande Bharat Express : 24 जनवरी को ट्रायल रन के लिए पहुंचेगी

गत 24 जनवरी को कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से श्रीनगर तक ट्रायल रन के लिए जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुंची। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन चलेगी। यह जम्मू कश्मीर के लिए तीसरी ऐसी ट्रेन होगी। इससे पहले संचालित की जा रही दो वंदे भारत ट्रेनें कटरा और नई दिल्ली को जोड़ती हैं।

कई तरह की सुविधाएं होंगी

कटरा से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में हीटिंग सिस्टम, एंटी-स्पॉल लेयर और स्वचालित दरवाजे जैसी सुविधाएं होंगी। ट्रेन को ठंड के मौसम में, माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक आसानी से चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें फॉगिंग और ठंड से बचने के लिए हीटिंग तत्वों के साथ लोको पायलट की विंडशील्ड होगी।

सामान के लिए ओवरहेड रैक होंगे

पानी के सुचारू रूप से बहने को सुनिश्चित करने के लिए स्व-विनियमित हीटिंग केबल, यात्रियों को आरामदायक रखने के लिए शौचालयों में हीटर और वैक्यूम सिस्टम, उप-शून्य तापमान में इष्टतम ब्रेकिंग प्रदर्शन, चरम मौसम या अप्रत्याशित घटनाओं के दौरान प्रभावों से पायलट की सुरक्षा, स्वचालित प्लग दरवाजे, पूरी तरह से वातानुकूलित कोच, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, रीडिंग लाइट और सीसीटीवी कैमरे, रोलर ब्लाइंड्स के साथ चौड़ी खिड़कियां और सामान के लिए ओवरहेड रैक होंगे।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत रियासी जिले में चिनाब नदी पर निर्मित दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज और अंजी ब्रिज पर चलेगी।

Hindi News / News Bulletin / Vande Bharat Express : दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ेगी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो