मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड जरूर रखें। ईमेल या संदेशों में संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। सार्वजनिक वाइ-फाइ कनेक्शन पर वित्तीय लेनदेन न करें। किसी भी नए पोर्टल पर जाकर ट्रांजेक्शन करने से पहले यह चेक कर लें कि वह विश्वसनीय है या नहीं। अपने निजी कम्प्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल करें। फर्जी यूआरएल से सावधान रहें, जो रियल वेबसाइट जैसे दिखते हैं। बैंक किसी भी यूजर से आइडी, पासवर्ड, कार्ड नंबर, पिन, सीवीवी या ओटीपी नहीं मांगते इसका ध्यान रखें। – शिवजी लाल मीना, पूर्व बैंक अधिकारी
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय स्वयं का ही मोबाइल या कम्प्यूटर प्रयोग में लें तथा सार्वजनिक वाइ-फाइ के इस्तेमाल से बचना चाहिए। – शंकर गिरि, हनुमानगढ बैंक स्टेटमेंट नियमित रूप से जांचें
अपने बैंकिंग विवरण को गोपनीय रखें और किसी के साथ ओटीपी या पासवर्ड साझा न करें। केवल अधिकृत और सुरक्षित वेबसाइटों से ही भुगतान करें और अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें। लेन-देन के बाद बैंक स्टेटमेंट को नियमित रूप से जांचें और संदेहजनक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करें। – संजय माकोड़े बैतूल
हमें सुरक्षित वेबसाइट का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल करना चाहिए। अपने अकाउंट की गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए। – सौरभ पटेरिया, विदिशा