यह भी पढ़ें:
CG News: बिना आग के बच्चों ने पकाया खाना, शिक्षकों ने प्रतियोगिता को सराहा इसी दौरान रात 9 बजे दीपक साहू अपने घर जा रहा था। उसका विनोबा भावे नगर के पास रास्ता रोककर दोनों ने
शराब पीने के लिए पैसे मांगे। नहीं देने पर अपने पास रखे सुलेशन की ट्यूब दीपक के कपडे़ और हाथ पर माचिस से आग लगा दी। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे झुलसी हुई अवस्था में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।
वहीं, घटना की पुरानी बस्ती थाना में
शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने शिवा और शिवम को गिरप्तार पर उनके पास से सुलेशन और माचिस की डिब्बी बरामद की गई। साथ ही प्रकरण की जांच कर 30 जनवरी 2024 को कोर्ट में केस डायरी पेश की। अपर सत्र न्यायाधीश दिग्विजय सिंह ने गवाहों के बयान और पुलिस की केस डायरी के आधार पर आरोपियों को दंडित किया।