scriptCG News: अचानकमार में बाघ संरक्षण को झटका, छत्तीसगढ़ से भटकी बाघिन को मध्यप्रदेश में किया शिफ्ट | Shock to tiger conservation in Achanakmar, stray tigress from Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG News: अचानकमार में बाघ संरक्षण को झटका, छत्तीसगढ़ से भटकी बाघिन को मध्यप्रदेश में किया शिफ्ट

CG News: छत्तीसगढ़ के वन विभाग की लचर नीति और देरी के कारण उसे अब मप्र शिट कर दिया गया है। इससे अचानकमार के बाघ संरक्षण अभियान को बड़ा झटका लगा है।

रायपुरFeb 03, 2025 / 05:22 pm

Love Sonkar

CG News: अचानकमार में बाघ संरक्षण को झटका, छत्तीसगढ़ से भटकी बाघिन को मध्यप्रदेश में किया शिफ्ट
CG News: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर ) से भटकी एक बाघिन अब मध्यप्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व पहुंचा दी गई है। बीते साल दिसंबर से यह बाघिन मरवाही और अमरकंटक के जंगलों में भटक रही थी, लेकिन छत्तीसगढ़ के वन विभाग की लचर नीति और देरी के कारण उसे अब मप्र शिट कर दिया गया है। इससे अचानकमार के बाघ संरक्षण अभियान को बड़ा झटका लगा है। बीते साल दिसंबर में वन विभाग ने इस बाघिन के गले में रेडियो कॉलर लगाकर अचानकमार के जंगल में छोड़ा था, लेकिन कुछ ही दिनों में यह जंगल से बाहर निकल गई और मरवाही-अमरकंटक के इलाकों में घूमती रही। वन विभाग ने इसे वापस लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें: CG Tiger Reserve: एटीआर में बाघिन का दो दिन तक पड़ा रहा शव, अफसर बेखबर, विभाग में मचा हड़कंप

समस्या बढ़ती रही, पर फैसला नहीं लिया गया

जब बाघिन अमरकंटक के जलेश्वर महादेव इलाके में देखी गई, तब वन्यजीव विशेषज्ञों ने छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ सुधीर अग्रवाल से संपर्क कर इसे जल्द पकड़ने की सलाह दी। अधिकारियों ने आशंका जताई कि अगर इसे पकड़कर वापस लाया गया और यहां के किसी बाघ ने हमला कर दिया, तो स्थिति बिगड़ सकती है। इस तरह निर्णय लेने में अनावश्यक देरी होती रही।

बारनवापारा में भी लापरवाही जारी

ऐसा ही मामला बारनवापारा टाइगर रिजर्व में भी देखने को मिला, जहां आठ महीने बीत जाने के बाद भी वन विभाग एक बाघ के लिए बाघिन उपलब्ध नहीं करा पाया। नतीजा यह हुआ कि यह बाघ 40 किमी दूर कसडोल इलाके तक पहुंच गया, जहां से उसे रेस्क्यू कर गुरुघासीदास-तामोरपिंगला टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया।

सबक लेने की जरूरत?

विशेषज्ञों का मानना है कि छत्तीसगढ़ के वन विभाग को निर्णय लेने की गति तेज करनी होगी, ताकि भविष्य में इस तरह की गलतियां न दोहराई जाए। अगर समय रहते बाघिन को पकड़कर लाया जाता, तो आज यह अचानकमार टाइगर रिजर्व की शान होती। अब सवाल यह उठता है कि क्या वन विभाग इस घटना से सीख लेकर बाघ संरक्षण के लिए नई रणनीति बनाएगा?
आखिरकार, जब बाघिन अमरकंटक क्षेत्र में दिखी तो मध्यप्रदेश के वन विभाग ने उसे खतरनाक मानते हुए तुरंत कार्रवाई की। बांधवगढ़ से हाथी बुलाकर बाघिन को बेहोश कर पकड़ा गया और संजय टाइगर रिजर्व में शिट कर दिया गया। इस फैसले से अब बाघिन हमेशा के लिए मप्र की हो गई और छत्तीसगढ़ के जंगलों में बाघों की संया बढ़ाने का सपना अधूरा रह गया।

Hindi News / Raipur / CG News: अचानकमार में बाघ संरक्षण को झटका, छत्तीसगढ़ से भटकी बाघिन को मध्यप्रदेश में किया शिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो