पुरुष एकल वर्ग में विश्व रैंकिंग में 44वें स्थान पर काबिज आयुष शेट्टी ने कनाडा के विश्व नंबर 31 ब्रायन यांग को एक कड़े मुकाबले में 16-21, 21-19, 21-14 से हराया। यह मुकाबला एक घंटा 11 मिनट तक चला। आयुष ने पहले गेम में 5-2 की बढ़त बनाई थी, लेकिन ब्रायन ने वापसी कर पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया।
भारत•May 10, 2025 / 12:42 pm•
Siddharth Rai
Hindi News / Sports / Other Sports / आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा ताइपे ओपन के सेमीफाइनल में, सेमीफाइनल में इनसे होगा मुक़ाबला