scriptOTT Release: ओटीटी पर बॉबी देओल की ‘डाकू महाराज’ देखने से पहले जान लें मूवी से जुड़ी ये 5 बातें | Daaku Maharaaj OTT Release things to know before watching Balakrishna and Bobby Deol movie  | Patrika News
OTT

OTT Release: ओटीटी पर बॉबी देओल की ‘डाकू महाराज’ देखने से पहले जान लें मूवी से जुड़ी ये 5 बातें

Daaku Maharaaj OTT Release: बॉबी देओल की साउथ इंडियन फिल्म डाकू महाराज लोगों को काफी पसंद आई। अब इसे ओटीटी पर भी रिलीज किया जा रहा है। इसे देखने से पहले इस मूवी के ये प्लस पॉइंट जान लीजिए, मजा दोगुना हो जाएगा।

मुंबईFeb 06, 2025 / 03:42 pm

Jaiprakash Gupta

Daaku Maharaaj OTT Release things to know before watching Balakrishna and Bobby Deol movie 
Daaku Maharaaj OTT Release: तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसमें साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला ने अहम भूमिका निभाई है। सिनेमाघरों में दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। 
जिन्होंने इसे मिस कर दिया वो इसे ओटीटी पर देख पाएंगे। इसे देखने से पहले इस मूवी के प्लस पॉइंट जान लीजिए, मजा दोगुना हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Squid Game Season 3: ‘स्क्विड गेम 3’ की रिलीज डेट आई सामने, Netflix पर इस दिन दस्तक देगी सीरिज

1. डाकू महाराज की स्टोरी

Daaku Maharaaj bobby
Daaku Maharaaj bobby
1996 में सेट की गई इस मूवी में डाकू महाराज परोपकारी कृष्णमूर्ति और उनकी पोती वैष्णवी की कहानी है। उनके चाय के बागान पर कुछ अपराधी कब्जा कर लेता है। उन्हें बचाने के लिए डाकू महाराज सामने आता है। जिसकी भी अपनी एक कहानी है।

2. डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रिकॉर्ड

इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 106 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने लगभग 130 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये नंदमुरी बालकृष्ण की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी है।
यह भी पढ़ें

विवादों से रहा है Nora Fatehi का नाता, ठग के साथ जुड़ा नाम, कभी शादी पर कमेंट कर हुईं ट्रोल

3. कब और कहां देखें डाकू महाराज

डाकू महाराज को 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसे यहां पर हिंदी और तमिल, तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। 

4. डाकू महाराज की स्टारकास्ट

Daaku Maharaaj OTT Release
Daaku Maharaaj
मूवी में डाकू महाराज के रोल में हैं नंदमुरी बालकृष्ण, जबकि बॉबी देओल मेन विलेन के रोल में हैं। फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, चंदिनी चौधरी और उर्वशी रौतेला भी हैं। जय लव कुश और वाल्टेयर वीरय्या के लिए जाने जाने वाले बॉबी कोल्ली ने इसे डायरेक्ट किया है। इसका संगीत थमन एस ने दिया है।

5. डाकू महाराज रिव्यू

फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे। इसे अलग-अलग वेब साइट्स ने 3-4 के बीच रेटिंग दी थी 5 में से। यानी ये मूवी देखने लायक है। तो आने वाली 9 तारीख को इसे देखना ना भूलें।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Release: ओटीटी पर बॉबी देओल की ‘डाकू महाराज’ देखने से पहले जान लें मूवी से जुड़ी ये 5 बातें

ट्रेंडिंग वीडियो