scriptJustin Bieber के तलाक की खबरों के बीच सिंगर की पहले और अब की फोटो देख फैंस हुए दुखी, जता रहे चिंता | Justin Bieber Then and Now photos circulate amid divorce rumours with hailey bieber | Patrika News
हॉलीवुड

Justin Bieber के तलाक की खबरों के बीच सिंगर की पहले और अब की फोटो देख फैंस हुए दुखी, जता रहे चिंता

Justin Bieber: जस्टिन बीबर की हाल में तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें वो बीमार और थके हुए दिख रहे हैं। क्या सच में जस्टिन बीबर बीमार हैं या फिर हैली बीबर संग तलाक को लेकर परेशान चल रहे हैं।

मुंबईFeb 06, 2025 / 06:33 pm

Nisha Bharti

Amit Shah in CG: माँ बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, देखें तस्वीरें
Justin Bieber Then And Now Photos: पॉप स्टार जस्टिन बीबर की हाल ही में कुछ तस्वीरों और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। तस्वीर देख उनके प्रशंसकों के बीच उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है। तस्वीरों में जस्टिन न्यूयॉर्क शहर में एक फुटपाथ पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनका चेहरा पीला, आंखें धंसी हुई और दाढ़ी बिखरी हुई दिखाई दे रही है।

वहीं, इन तस्वीरों ने हेली बीबर संग तलाक की अफवाहों को और हवा दे दी है। आइए जानते हैं क्या सच में जस्टिन बीबर बीमार हैं या फिर उनकी तलाक होने वाला हैं?

तस्वीरों में बीमार दिखे जस्टिन बीबर

हाल ही में वायरल हुई तस्वीरों में जस्टिन बीबर न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखाई दिए। उनकी धंसी हुई आंखें, पीला चेहरा और बिखरी हुई दाढ़ी देख फैंस हैरान रह गए। उन्होंने ढीले कपड़े पहने थे। जिससे उनकी सेहत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Rozlyn Khan: स्टेज 4 Cancer से जंग जीत चुकी एक्ट्रेस ने किया आत्महत्या का प्रयास, Hina Khan पर लगाए गंभीर आरोप

फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे चिंता जाहिर

जस्टिन की तबीयत को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने सवाल किया कि क्या वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं? वही, कुछ का मानना है कि हेली बीबर संग तलाक की अफवाहों का उन पर असर पड़ा है।
एक यूजर ने लिखा, ”जस्टिन बहुत कमजोर दिख रहे हैं, उन्हें क्या हो गया?” हालांकि ये पहली बार नहीं है जब जस्टिन की सेहत को लेकर चर्चा हो रही है। वह पहले लाइम रोग और रामसे हंट सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ चुके हैं।

क्या सच में हेली बीबर संग तलाक हो रही हैं?

Justin Bieber Then And Now Photos
हेली बीबर और जस्टिन
इन खबरों के बीच हेली बीबर और जस्टिन के रिश्ते को लेकर भी चर्चा गर्म है। कहा जा रहा है कि दोनों अलग होने की कगार पर हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है। हाल ही में हेली बीबर के साथ उन्हें डिनर डेट और एक स्पोर्ट्स इवेंट में देखा गया। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Justin Bieber के तलाक की खबरों के बीच सिंगर की पहले और अब की फोटो देख फैंस हुए दुखी, जता रहे चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो