OTT Release: वैलेंटाइन वीक होगा खास, ओटोटी पर रिलीज हो रही हैं ये स्पेशल लव स्टोरी वाली फिल्में-सीरीज
OTT Release This Week: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। साथ ही ओटोटी पर आ रही हैं कुछ मजेदार लव स्टोरी वाली फिल्में-सीरीज। चलिए जानते हैं इन्हें कब और कहां देख सकते हैं।
OTT Release Valentine Week: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। थिएटर में लवयापा जैसी रोमांटिक कॉमेडी मूवीज लगी हैं। मगर ओटीटी पर भी कुछ मजेदार, अनोखी लव स्टोरी वाली फिल्में-सीरीज आ रही हैं। चलिए जानते हैं इन्हें कब और कहां आप घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं।
फिल्म ‘मिसेज’ बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ रिलीज हो चुकी है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। ये साउथ की हिट मूवी ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की हिंदी रीमेक है। इसमें निशांत दहिया उनके अपोजिट दिखाई देंगे। इसमें एक हाउस वाइफ की रोचक कहानी है।
फेमस डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने फैमिली ड्रामा बनाई हैं। अब उन्होंने ‘बड़ा नाम करेंगे’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया है। इसमें अरेंज मैरिज करने वाले एक कपल की स्टोरी है। इसे 7 फरवरी से सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इसमें रितिक घनशानी, आयशा, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, जमील खान, राजेश तैलंग और अंजना सुखानी जैसे सितारे हैं।
3. लव यू टू डेथ (Love You To Death)
ये रोमांटिक सीरीज एप्पल टीवी पर रिलीज हुई है। वेब सीरीज ‘लव यू टू डेथ’ में एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसे पता चलता है कि उसे कैंसर है। फिर उसकी लाइफ में कोई आता है और स्टोरी में इमोशनल मोड़ आता है।
4. डाकू महाराज (Daaku Maharaaj)
फिल्म डाकू महाराज बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल की डाकू महाराज ओटीटी पर आ रही है। इसमें साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला ने अहम भूमिका निभाई है। सिनेमाघरों में दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। इसमें एक डाकू की लव स्टोरी भी है। इसे आप 9 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लव स्टोरी से इतर आप बाप बेटे के बीच के प्यार वाली स्टोरी देखना चाहते हैं तो आपको बोमन ईरानी की वेब सीरीज ‘द मेहता बॉयज’ देखनी चाहिए । ये 7 फरवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें अविनाश तिवारी भी हैं। ये बोमन ईरानी की डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी भी है। इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवॉर्ड जीते हैं।