scriptइंतजार खत्म! Panchayat 4 की रिलीज डेट आई सामने, टीजर में दिखी प्रधान जी-बनराकस की टक्कर | Panchayat-season-4-teaser-launch-waves-2025-prime-video-know-release-date | Patrika News
OTT

इंतजार खत्म! Panchayat 4 की रिलीज डेट आई सामने, टीजर में दिखी प्रधान जी-बनराकस की टक्कर

Panchayat Season 4 Teaser: फेमस वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 का टीजर वेव्स 2025 में रिलीज किया गया। इसी के साथ ही पंचायत-4 कब रिलीज होगी ये भी पता चल गया है।

मुंबईMay 04, 2025 / 01:07 pm

Jaiprakash Gupta

Panchayat-season-4-teaser-launch-waves-2025-prime-video-know-release-date

पंचायत-4 रिलीज डेट

Panchayat Season 4 Teaser And Release Date: सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ सीजन 4 की पहली झलक दर्शकों के सामने आ गई है। इसके चौथे सीजन का फर्स्ट लुक टीजर मुंबई में आयोजित WAVES 2025 समिट के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया।
टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और उम्मीदों की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें

Salman Khan ने दिया संजय दत्त को झटका!, नहीं बनाएंगे ये फिल्म, फैंस हुए मायूस

WAVES समिट बना पंचायत टीम के लिए यादगार मंच

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसे भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। ये इवेंट मनोरंजन और रचनात्मकता से जुड़े कलाकारों, निर्माताओं और क्रिएटर्स को एक मंच पर लाता है। पंचायत टीम की मौजूदगी और उनके पैनल डिस्कशन ने इस समिट को और भी खास बना दिया।
यह भी पढ़ें

Video: पहाड़ों में एक्सरसाइज करते दिखे कपिल शर्मा, फैंस ने लिए मजे, लिखा- चाय की टपरी से…

“द मेकिंग ऑफ पंचायत” में सामने आईं दिलचस्प बातें

Panchayat Season 4
पंचायत 4 की टीम
कार्यक्रम के दौरान “द मेकिंग ऑफ पंचायत-ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग” विषय पर एक खास पैनल डिस्कशन रखा गया, जिसमें शो की रचनात्मक यात्रा और इसके पीछे की मेहनत के बारे में विस्तार से बताया गया। इस चर्चा में मुख्य कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, सुनीता राजवार, निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम की मेज़बानी प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट डायरेक्टर मनीष मेघानी ने की।
यह भी पढ़ें

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से हुई थी अमीषा पटेल की कैटफाइट, बोली- मैं कभी इतनी नीचे नहीं गिरी…

क्यों पंचायत है दिलों के करीब?

बातचीत के दौरान टीम ने बताया कि कैसे गांव की सादगी, असली भावनाएं और जमीन से जुड़ी कहानियां ‘पंचायत’ को खास बनाती हैं। टीम ने बताया कि सीजन 4 में भी वही असलीपन और सरलता बरकरार रहेगी जो पिछले सीजन्स की जान थी।

पंचायत 4 टीजर 

WAVES Summit 2025: Panchayat Series
पंचायत 4 सीरीज
जैसे ही सीजन 4 का फर्स्ट लुक टीजर सामने आया, दर्शकों ने न सिर्फ इसे हाथों हाथ लिया बल्कि ‘पंचायत’ के अगले चैप्टर का इंतजार और गहरा हो गया। टीजर में चुनाव की सरगर्मी, फुलेरा के हल्के ह्यूमर, ग्रामीण परिवेश की झलक देखने को मिली। 

पंचायत 4 कास्ट 

‘पंचायत सीजन 4’ में वही लोकप्रिय कास्ट लौट रही है। इसमें जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा के नाम शामिल हैं।

पंचायत 4 रिलीज डेट 

टीजर के आखिरी में इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा। इसे इसी साल 2 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। फैंस इसका अभी से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आप भी देखिए टीजर: 

Hindi News / Entertainment / OTT News / इंतजार खत्म! Panchayat 4 की रिलीज डेट आई सामने, टीजर में दिखी प्रधान जी-बनराकस की टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो