RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल संग नाम जुड़ने की खबरों के बीच किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- मैं गलत हूं फिर कौन सही…
RJ Mahvash Instagram Post: आरजे महविश का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो गया है। उन्होंने युजवेंद्र चहल संग नाम जुड़ने की अफवाहों के बीच गलत और सही पर रिएक्शन दिया है।
RJ Mahvash Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महविश को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग ही चर्चा है। जिस तरह से धनश्री से तलाक के बाद आरजे महविश और युजवेंद्र चहल को साथ में स्पॉट किया गया है, वहीं चहल को जिस तरह से आरजे महविश आईपीएल में चेयर करते दिखती हैं यूजर्स का कहना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इन्हीं खबरों के बीच महविश ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने गलत और सही को लेकर एक गाना लगाया है। जिसे देखने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। हर यूजर उसे अपने तरीके से सोचकर कमेंट कर रहा है।
आरजे महविश ने किया ये पोस्ट (RJ Mahvash Instagram)
आरजे महविश इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने दिल की बात हो या अपने दोस्त युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करना हो सब खुलकर करती हैं। अब इसी बीच आरजे महविश का पोस्ट यूजर्स के बीच छाया हुआ है। आरजे महविश ने पोस्ट में अपनी एक मिरर सेल्फी लगाई हुई है औ उसमें रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ का गाना, “मैं गलत हूं तो फिर कौन सही फिर कौन सही, मर्जी से जीने की भी मैं क्या तुम सबको अर्जी दूँ, मतलब की तुम सबका मुझपे, मुझसे भी ज्यादा हक़ है, साड्डा हक़, एथे रख।” अब यूजर्स का कहना है कि वह इनडायरेक्ट वे में चहल से कुछ बोलना चाहती है।
आरजे महविश का नाम युजवेंद्र चहल से जोड़ रहे हैं यूजर्स (RJ Mahvash Yuzvendra Chahal)
आरजे महविश लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। वहीं, उन्होंने एक पोस्ट और शेयर किया है इसमें उन्होंने एक खास कैप्शन लिखा है और अपने नाम का मतलब बताया है। आरजे महविश ने लिखा है- क्या आप मेरे नाम का असली मतलब जानते हैं। मह-वश का मतलब चांद का टुकड़ा होता है। अब इस पोस्ट पर भी कमेंट आना शुरू हो गए हैं।