scriptबाइक को बचाने के प्रयास में स्कूली बस से टकराई कार, दंपती की मौत, 7 घायल | Patrika News
पाली

बाइक को बचाने के प्रयास में स्कूली बस से टकराई कार, दंपती की मौत, 7 घायल

बाली-फालना मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार व स्कूली बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई, जबकि 4 स्कूली छात्रों सहित कुल सात लोग घायल हो गए।

पालीFeb 21, 2025 / 08:06 pm

Kamlesh Sharma

car and school bus accident
पाली। बाली-फालना मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार व स्कूली बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई, जबकि 4 स्कूली छात्रों सहित कुल सात लोग घायल हो गए। मृतक दंपती के शव पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। वहीं घायलों का बाली उप जिला अस्पताल उपचार जारी है। हादसे की सूचना पर बाली थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। कार में सवार दम्पती मकान के लोन पेपर पर साइन करवाने जा रहे थे तभी एक बाइक सवार युवक को बचाने के प्रयास में स्कूल बस से भिड़ंत हो गई।

संबंधित खबरें

पुलिस थानाधिकारी पर्वतसिंह ने बताया कि मादा निवासी अमरचंद (59) पुत्र गणेशराम जो अपनी पत्नी भंवरीदेवी दमामी (50) के साथ कार चालक रमेश पुत्र अमरचंद, प्रिया (32), रौनक (6), विरांश (7) घायल हुए जो कार में सवार थे। उनकी कार बाली-कोट मार्ग पर एक बाइक चालक को बचाने के प्रयास में स्कूल बस से टकरा गई।
यह भी पढ़ें

हाइवे पर चलती कार के शीशे पर चार किलो वजनी पत्थर गिरा, चालक की मौत, गुजरात से प्रयागराज जा रहे थे

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को बाली उप जिला अस्पताल पहुंचाया। दूसरी ओर स्कूल बस में सवार लालराई निवासी 7 वर्षीय प्रियांसी, 11वर्षीय भंवरलाल माली, नैतिक (10) एवं सौरभ (13) चोटिल हुए। जिन्हें बाली उप जिला अस्पताल लाया गया।
जहां उनका उपचार जारी है, जबकि हादसे में घायल अमरचंद व भंवरी देवी को पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक दंपती के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपे जाएंगे।

Hindi News / Pali / बाइक को बचाने के प्रयास में स्कूली बस से टकराई कार, दंपती की मौत, 7 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो