scriptRajasthan News: राजस्थान में गर्भवती महिलाओं के लिए बनी पोषाहार योजना में बड़ा बदलाव, अब करना होगा ऐसा काम | Pregnant women will have to go to Anganwadi for nutrition in Rajasthan | Patrika News
पाली

Rajasthan News: राजस्थान में गर्भवती महिलाओं के लिए बनी पोषाहार योजना में बड़ा बदलाव, अब करना होगा ऐसा काम

Poshahar Yojana: गर्भवती व धात्री महिला को पोषाहार के तहत 1400 ग्राम फोर्टिफाइड न्यूट्री मीठा दलिया व फोर्टिफाइड मूंग दाल दी जाती है। इसके साथ ही चावल, खिचड़ी तथा 700 ग्राम फोर्टिफाइड सादा गेहूं व दलिया का पैकेट दिया जाता है।

पालीJan 20, 2025 / 10:13 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Poshahar Yojana

पत्रिका फोटो

Rajasthan Poshahar Yojana: राजस्थान के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार दिया जाता है। यह पोषाहार गर्भवती व धात्री की जगह कई जगह पर अन्य परिवार की महिलाएं ले जाती हैं। उनके नहीं जाने पर भी पोषाहार का उपयोग हो जाता है। यह अब नहीं हो सकेगा।

संबंधित खबरें

पोषाहार केवल उसी धात्री या गर्भवती को मिलेगा, जो आंगनबाड़ी पर जाएंगी। फेस रिकग्निजेशन करवाएंगी और ओटीपी देंगी। यह सिस्टम शुरू होने के बाद इसे अगले चरण में 6 माह से 3 वर्ष तथा केन्द्र पर आने वाले 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए भी लागू किया जाना प्रस्तावित है।

पोषण ट्रेकर पर करेंगे दर्ज

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चेहरे की पहचान (फेस रिकग्निजेशन सिस्टम) के लिए गर्भवती व धात्री महिलाओं के फोटो पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। पोषाहार वितरण के समय लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। कार्यकर्ता, पोषाहार वितरण करते समय उस ओटीपी को अपने पोषण ट्रैकर पर दर्ज करेंगी। इसके बाद ही पोषाहार देंगी।

यह दिया जाता है पोषाहार में

गर्भवती व धात्री महिला को पोषाहार के तहत 1400 ग्राम फोर्टिफाइड न्यूट्री मीठा दलिया व फोर्टिफाइड मूंग दाल दी जाती है। इसके साथ ही चावल, खिचड़ी तथा 700 ग्राम फोर्टिफाइड सादा गेहूं व दलिया का पैकेट दिया जाता है। गर्भवती महिला को 9 माह तक लगातार व धात्रियों को 6 माह तक इन पोषाहार के पैकेट का वितरण किया जाता है।

दिया जा रहा प्रशिक्षण

यह प्रणाली नए साल के साथ ही शुरू करना प्रस्तावित था, लेकिन ओटीपी व फेस आईडी सिस्टम के ढंग से कार्य नहीं करने के कारण ऐसा नहीं हो सका। यह प्रणाली लागू करने से पहले आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे फेस रिकग्निजेशन और ओटीपी से पोषाहार वितरण शुरू करने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
यह वीडियो भी देखें

पाली व ब्यावर के रायपुर व जैतारण में गर्भवती व धात्री

  • * 11500 महिलाएं गर्भवती
  • * 8000 धात्री महिलाएं
  • * 63000 जिले में 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे
  • * 37000 जिले में 3 वर्ष से 6 साल तक के बच्चे

पोषाहार वितरण में आएगी पारदर्शिता

पोषाहार वितरण के लिए नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। इससे धात्री व गर्भवती महिलाओं के पोषाहार वितरण में पारदर्शिता आएगी। इसके लिए पाली में भी कवायद चल रही है।
  • राजेश कुमार, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, पाली
यह भी पढ़ें

अब मम्मी जाएंगी स्कूल, देखेंगी लाडले को कैसा मिल रहा मिड डे मील

Hindi News / Pali / Rajasthan News: राजस्थान में गर्भवती महिलाओं के लिए बनी पोषाहार योजना में बड़ा बदलाव, अब करना होगा ऐसा काम

ट्रेंडिंग वीडियो