scriptअगले 48 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, IMD ने बारिश की चेतावनी के साथ इन 10 जिलों में दे दिया YELLOW ALERT | Today Rajasthan Weather Update New Western Disturbance Will Active In Next 48 Hours IMD Gave YELLOW ALERT Of Heavy Rain And Dense Fog | Patrika News
पाली

अगले 48 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, IMD ने बारिश की चेतावनी के साथ इन 10 जिलों में दे दिया YELLOW ALERT

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में अगले 48 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। उसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है।

पालीJan 20, 2025 / 09:39 am

Akshita Deora

Rain And Dense Fog Alert: राजस्थान में अगले 48 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में बारिश और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पाली जिले में रविवार को तापमान में बढ़ोतरी हुई। जिलेवासियों को सर्दी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ़्तार 6 किमी प्रति घंटा रहने तथा हवा सर्द नहीं होने से सुबह व रात में भी सर्दी का अहसास कम हुआ।
मौसम केन्द्र जयपुर की मानें तो आने वाले 2 से 3 दिन न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।

प्रदेश में अगले 48 घंटे यानी 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। उसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है। वहीं 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

IMD Rain Alert: 20 जनवरी को मौसम विभाग ने दे दिया येलो अलर्ट, 21-22 जनवरी को हो सकती है बारिश

पाली में दो दिन 11 डिग्री रह सकता है तापमान

मौसम केन्द्र के अनुसार पाली जिले में 20 व 21 जनवरी को तापमान 11 डिग्री या उससे अधिक रह सकता है। इसके बाद 22 जनवरी को तापमान 10 डिग्री के आस-पास रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद ऐसा रहेगा मौसम

यह भी पढ़ें

Accident: हाइवे पर कोहरे में एक के बाद एक टकराए 8 वाहन, ट्रक चालक की मौत, 6 घायल


22 जनवरी को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में मेघगर्जन, वज्रपात और घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।
वहीं 23 जनवरी को येलो अलर्ट जारी करते हुए गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में मेघगर्जन, वज्रपातऔर घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Hindi News / Pali / अगले 48 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, IMD ने बारिश की चेतावनी के साथ इन 10 जिलों में दे दिया YELLOW ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो