राजस्थान के पाली जिलेे में सोमवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। जिले के रायपुर मारवाड़ से होते हुए अहमदाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी मे लदे कंटेनर सोमवार सुबह तेज हवा के कारण उड़ कर पास के कच्चे रास्ते पर जा गिरे। यह घटना रायपुर उपखंड के मेगड़दा और फताखेड़ा फाटक के बीच हुई।
बर स्टेशन मास्टर से मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार अंधड़ चलने से डीएफसी रूट पर दौड़ रही मालगाड़ी पर लदे तीन कंटेनर उड़ गए और कच्चे रास्ते पर जा गिरे। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। कच्चे रास्ते की जगह यदि कंटेनर दूसरी रेलवे लाइन पर गिरते तो बड़ा रेल हादसा घटित हो सकता था।
रेल संचालन रहा बहाल
रेलवे प्रशासन की ओर से घटना के तुरंत बाद सतर्कता बरतते हुए डीएफसी रूट पर मालगाड़ी को कुछ समय के लिए रोका और फिर मालगाड़ी को आगे के स्टेशन पर खड़ा कर ट्रैक को सुचारु रूप से चालू रखा गया। रेलवे अधिकारियों के ने बताया कि ट्रैक बाधित नहीं हुआ है और जल्द ही कंटेनर हटाकर रेल संचालन सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा।