scriptWatch Video : राजस्थान के राज्यपाल बागडे को लेकर पहुंचा हेलीकॉप्टर पाली में 37 दिन से खड़ा है, जानें कब भरेगा उड़ान | Watch Video: The helicopter carrying Rajasthan Governor Bagde has been standing in Pali for 37 days, know when it will take off | Patrika News
पाली

Watch Video : राजस्थान के राज्यपाल बागडे को लेकर पहुंचा हेलीकॉप्टर पाली में 37 दिन से खड़ा है, जानें कब भरेगा उड़ान

Rajasthan News : राजस्थान के पाली के कन्या महाविद्यालय परिसर में खड़े हेलीकॉप्टर का इंजीनियरों ने किया सर्वे, कनाड़ा से मंगवाया नया इंजन

पालीMay 05, 2025 / 02:57 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : राजस्थान के राज्यपाल बागडे को लेकर पहुंचा हेलीकॉप्टर पाली में 37 दिन से खड़ा है, जानें कब भरेगा उड़ान

पाली के कन्या महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपेड पर खड़ा हेलीकॉप्टर।

Rajasthan News : पाली शहर के कन्या महाविद्यालय परिसर में बने हैलीपेड पर पिछले 37 दिन से हेलीकॉप्टर खड़ा है। गुरुवार को इंजीनियरों ने हेलीकॉप्टर का सर्वे किया। शनिवार को कनाडा से नया इंजन मंगवाया। जिसे बदलने में अभी एक सप्ताह और लगेगा इसके बाद ही हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकेगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 29 मार्च को इसी हेलीकॉप्टर से पाली आए थे। हालांकि राज्यपाल को वापस हेलीकॉप्टर से नहीं जाना था। वे सड़क मार्ग से देसूरी के सोनाणा खेतलाजी तीर्थ गए। इसके बाद जैसे ही वापसी के लिए हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, उसमें तेज धमाका हुआ और धुआं निकलने लगा। इस पर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर पहुंच चुके हेलीकॉप्टर को वापस नीचे उतारना पड़ा। उसके बाद से यह कन्या महाविद्यालय में ही खड़ा है।

सुरक्षा के लिए लगाए निजी गार्ड

हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए तैनात निजी गार्ड हुकमीचंद ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर निजी कंपनी का है। इसकी सुरक्षा के लिए दिन-रात 5-5 की शिफ्ट में दस गार्ड हेलीपेड के निकट टेंट लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं।

कंपनी देगी किराया

कॉलेज परिसर में बने हेलीपेड पर खड़ा हेलीकॉप्टर निजी कंपनी का है। वे बिजली-पानी का भी उपयोग कर रहे हैं। हमने एक सप्ताह पहले कंपनी को पत्र लिखा था। वे किराया देने के लिए सहमत हो गए है। उनको किराया राशि कॉलेज के विकास कोष में जमा करवानी है।
विनीता कोका, प्रिंसिपल, कन्या महाविद्यालय, पाली

Hindi News / Pali / Watch Video : राजस्थान के राज्यपाल बागडे को लेकर पहुंचा हेलीकॉप्टर पाली में 37 दिन से खड़ा है, जानें कब भरेगा उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो