कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण बिहार के गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, और औरंगाबाद में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। उत्तरी और पूर्वी बिहार के कई जिलों जैसे सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार आदि में हल्की बारिश होगी।
अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बिहार के अधिकांश भागों के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है। यानी गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी। इधर, अगले पांच दिनों दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन के आसार नहीं हैं।
पटना में गुरूवार तक होगी बारिश
पटना और आसपास सोमवार से शुरू हुई बारिश गुरूवार तक होती रहेगी। पटना में सोमवार को रूक-रूक कर पूरे दिन बारिश होती रही। शाम में हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। मंगलवार की सुबह से ही आसामान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुासर गुरुवार तक पटना में रूक रूक कर बारिश होती रहेगी। कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने लेकर अलर्ट जारी किया है।
14 जुलाई को कैसा था मौसम
सोमवार 14 जुलाई को सबसे अधिक तापमान पश्चिम चंपारण (वाल्मीकि नगर) में रहा। यहां 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और सबसे कम तापमान बांका जिले का रहा। यहां का तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।