scriptसीवान में बीच सड़क पर तीन लोगों की हत्या, दो को तलवार से काटा, एक को मारी गोली, थाना प्रभारी सस्पेंड | Crime News Three killed on the road in Siwan two seriously injured | Patrika News
पटना

सीवान में बीच सड़क पर तीन लोगों की हत्या, दो को तलवार से काटा, एक को मारी गोली, थाना प्रभारी सस्पेंड

सीवान के मलमलिया बाजार में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस भी कैंप कर रही है।

पटनाJul 04, 2025 / 11:09 pm

Rajesh Kumar ojha

Crime News

सीवान में बीच सड़क पर तीन लोगों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने मोटसाइकिल में आग लगा दिया। फोटो- पत्रिका

सीवान में शुक्रवार को 2 पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक की मौत गोली लगने से हुई है जबकि दो लोगों को तलवार से काटकर हत्या की गई है। वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान कौड़िया गांव के रहने वाले मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। इस घटना के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।

संबंधित खबरें

गाड़ी से शव को कुचल दिया

अपराधियों ने भागने के दौरान एक युवक को रोशन को गाड़ी से टक्कर मार दी। इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जख्मी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलीबारी और तलवारबाजी से हत्या करने के बाद अपराधियों ने उनके शव को गाड़ी से कुचल दिया। तीनों के शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्थ में पड़े थे।

छह थाने की पुलिस पहुंची

इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी सीवान के साथ साथ 6 थानों की पुलिस भी मौके पर ही कैंप कर रही है। मृतकों की पहचान कौड़िया गांव के रहने वाले मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। अपराधियों ने भागने के दौरान एक युवक को रोशन को गाड़ी से टक्कर मार दी। इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

अवैध शराब की मुखबिरी पर हुआ ट्रिपल मर्डर

पुलिस सूत्रों कहा कहना है कि यह हत्या अवैध शराब के कारोबार की सूचना देने पर हुई है। सूत्रों का कहना है कि जिनकी हत्या हुई है उनपर आरोप है कि वे अवैध शराब के कारोबार की सूचना पुलिस दिया करता था। इसको लेकर एक पक्ष ने तलवार और गोली-बंदूक से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।

घटना से आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में लगायी आग

जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियां फूंक दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। दुकानों को बंद कर दिया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए मौके पर SP-DM पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शवों को सीवान-पटना मुख्य मार्ग पर रखकर विरोध कर रहे हैं। भीड़ इतनी उग्र है कि मौके पर पुलिस को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। तीनों शव सड़क पर ही पड़े हुए हैं।

Hindi News / Patna / सीवान में बीच सड़क पर तीन लोगों की हत्या, दो को तलवार से काटा, एक को मारी गोली, थाना प्रभारी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो