कुंभ मेला पुलिस की सोशल मीडिया सेल से जुड़ा था छात्र
प्रभात चतुर्वेदी मूल रूप से शिवराजपुर, शंकरगढ़ का रहने वाला था और फिलहाल कीडगंज में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मीडिया स्टडीज विभाग में एम. वोक अंतिम वर्ष का छात्र था। उसके फुफेरे भाई अमरीश के अनुसार, प्रभात और उसके कुछ दोस्त इन दिनों कुंभ मेला पुलिस की सोशल मीडिया सेल के साथ काम कर रहे थे। संगम स्नान के दौरान हुआ हादसा
शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे प्रभात अपने साथियों अभिषेक यादव (झूंसी निवासी) और सोनाली गुप्ता (
जौनपुर निवासी) के साथ संगम स्नान के लिए गया था। सोनाली घाट पर ही खड़ी रही, जबकि बाकी तीनों स्नान के लिए नदी में उतर गए। स्नान के दौरान प्रभात अरैल की ओर गहराई में चला गया और डूबने लगा।
उसे बचाने के लिए अभिषेक और शुभम आगे बढ़े, लेकिन वे भी डूबने लगे। शोर सुनकर जल पुलिस मौके पर पहुंची और अभिषेक व शुभम को बचा लिया। हालांकि, प्रभात पानी के अंदर चला गया। करीब एक घंटे की तलाश के बाद जल पुलिस ने उसका शव जेटी के नीचे फंसा हुआ बरामद किया।
मौत की खबर से परिवार में मचा कोहराम
प्रभात के डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है और पिता किसान हैं। उन्होंने बताया कि प्रभात ने महाकुंभ के बाद घर आने का वादा किया था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।
साथी की मौत देखकर बेहोश हुई छात्रा
संगम तट पर खड़ी सोनाली गुप्ता ने जब प्रभात का शव देखा तो वह बेहोश हो गई। उसने ही पहले शोर मचाकर जल पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने उसे भी अन्य दोनों छात्रों के साथ एसआरएन अस्पताल भेजा।