scriptसंगम स्नान बना काल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र डूबे, परिवार का इकलौता चिराग बुझा | Accident during Sangam bath three students of Allahabad University drowned one died | Patrika News
प्रयागराज

संगम स्नान बना काल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र डूबे, परिवार का इकलौता चिराग बुझा

Allahabad University Student Drowned: प्रयागराज के संगम में स्नान के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र डूब गए। जल पुलिस ने दो छात्रों को बचा लिया, लेकिन एक की मौत हो गई। मृतक का शव गहराई में जेटी के नीचे फंसा मिला।

प्रयागराजMar 01, 2025 / 03:46 pm

Sanjana Singh

संगम स्नान बना काल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र डूबे, 1 की मौत

संगम स्नान बना काल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र डूबे, 1 की मौत

Accident during Sangam Bath: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र संगम में स्नान करने गए थे, जहां हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जल पुलिस ने दो छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन प्रभात चतुर्वेदी (26) को नहीं बचाया जा सका। बचाए गए छात्रों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुंभ मेला पुलिस की सोशल मीडिया सेल से जुड़ा था छात्र

प्रभात चतुर्वेदी मूल रूप से शिवराजपुर, शंकरगढ़ का रहने वाला था और फिलहाल कीडगंज में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मीडिया स्टडीज विभाग में एम. वोक अंतिम वर्ष का छात्र था। उसके फुफेरे भाई अमरीश के अनुसार, प्रभात और उसके कुछ दोस्त इन दिनों कुंभ मेला पुलिस की सोशल मीडिया सेल के साथ काम कर रहे थे।

संगम स्नान के दौरान हुआ हादसा

शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे प्रभात अपने साथियों अभिषेक यादव (झूंसी निवासी) और सोनाली गुप्ता (जौनपुर निवासी) के साथ संगम स्नान के लिए गया था। सोनाली घाट पर ही खड़ी रही, जबकि बाकी तीनों स्नान के लिए नदी में उतर गए। स्नान के दौरान प्रभात अरैल की ओर गहराई में चला गया और डूबने लगा।
उसे बचाने के लिए अभिषेक और शुभम आगे बढ़े, लेकिन वे भी डूबने लगे। शोर सुनकर जल पुलिस मौके पर पहुंची और अभिषेक व शुभम को बचा लिया। हालांकि, प्रभात पानी के अंदर चला गया। करीब एक घंटे की तलाश के बाद जल पुलिस ने उसका शव जेटी के नीचे फंसा हुआ बरामद किया।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ जा रही कार हादसे का शिकार, 4 दोस्तों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

मौत की खबर से परिवार में मचा कोहराम

प्रभात के डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है और पिता किसान हैं। उन्होंने बताया कि प्रभात ने महाकुंभ के बाद घर आने का वादा किया था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

साथी की मौत देखकर बेहोश हुई छात्रा

संगम तट पर खड़ी सोनाली गुप्ता ने जब प्रभात का शव देखा तो वह बेहोश हो गई। उसने ही पहले शोर मचाकर जल पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने उसे भी अन्य दोनों छात्रों के साथ एसआरएन अस्पताल भेजा।

Hindi News / Prayagraj / संगम स्नान बना काल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र डूबे, परिवार का इकलौता चिराग बुझा

ट्रेंडिंग वीडियो