scriptलखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे हादसा: सचिवालय में तैनात दीवान, उनके दो बच्चों की मौत, पत्नी सहित आठ घायल | Lucknow Agra Expressway Accident, father and his two children die | Patrika News
उन्नाव

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे हादसा: सचिवालय में तैनात दीवान, उनके दो बच्चों की मौत, पत्नी सहित आठ घायल

Lucknow Agra Expressway accident, Secretariat Diwan and his two children died लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे में पिता और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना सेंट्रो कार और ट्रैवलर की टक्कर में हुई है। सेंट्रो सवार आगरा से लखनऊ जबकि ट्रैवलर सवार अयोध्या दर्शन कर वापस दिल्ली आ रही थी।

उन्नावFeb 25, 2025 / 10:31 am

Narendra Awasthi

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे हादसा
Lucknow Agra Expressway accident, Secretariat Diwan and his two children died उन्नाव की आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह उसे समय बड़ा हादसा हो गया था। जब आगरा से लखनऊ जा रही है सेंट्रो कार डिवाइडर क्रॉस करते हुए सामने से आ रहे टेंपो ट्रैवलर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि सेंट्रो कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रैवलर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पिता और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। ट्रैवलर में बैठी सांवरिया भी घायल हो गई। घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 229 का है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान राघवेंद्र के रूप में हुई है। जो सचिवालय में दीवान पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें

तेलंगाना में धंसी सुरंग में फंसा उन्नाव का इंजीनियर: परिवार वालों की चिंता बढ़ी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 229 माइलस्टोन पर दुर्घटना हो गई। जिसमें सेंट्रो कार सवार राघवेंद्र और उनके पुत्र श्रेष्ठ और पुत्री बेबी की मृत्यु हो गई। जबकि पत्नी नंदिनी गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैवलर के पलटने से उसमें बैठी सवारियां भी घायल हो गई है। जिनमें आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैवलर में बैठी सांवरियां अयोध्या दर्शन कर वापस दिल्ली जा रही थी। ‌

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी?

क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 229 पर सेंट्रो और ट्रैवलर में टक्कर हो गई। जांच से जानकारी हुई की सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदते हुए सामने से आ रही ट्रैवलर से टकरा गई। ट्रैवलर में बैठी सवारियां अयोध्या दर्शन कर वापस दिल्ली आ रहे थी। ट्रैवलर ने स्वयं को बचाने का प्रयास किया। लेकिन गाड़ी पलट गई है। सेंट्रो कार में मृत्त की पहचान राघवेंद्र और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है, पत्नी घायल है। घटना किन कारणों से हुई है। इसकी जांच की जा रही है।

Hindi News / Unnao / लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे हादसा: सचिवालय में तैनात दीवान, उनके दो बच्चों की मौत, पत्नी सहित आठ घायल

ट्रेंडिंग वीडियो