रेलवे मंत्री ने क्या कहा ?
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पिछले ढाई साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में महाकुंभ 2025 की तैयारियां की जा रही हैं। पिछले दो वर्षों में महाकुंभ 2025 से संबंधित कार्यों में 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
महाकुंभ के लिए चलेंगी 13 हजार ट्रेनें
पिछले ढाई वर्षों से तैयारियों की नियमित समीक्षा की गई है। रास्ते में श्रद्धालुओं और सरकार की सेवा के लिए 3000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी और लगभग 10 हजार नियमित ट्रेनें चलाई जाएंगी। कुल मिलाकर, महाकुंभ 2025 के लिए 13 हजार ट्रेनें तैयार की गई हैं। पैदल घूमते नजर आएं केंद्रीय मंत्री
प्रयागराज दौरे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पैदल घूमते नजर आएं। उनके साथ कई जोन, रीजन के अफसर भी जंक्शन पर पैदल घूमते रहे। विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से सवाल पूछें। ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के बारे में जाना।