घटना के बाद मचा हड़कंप
रोहित घूरपुर थाना क्षेत्र के कंजासा गांव का रहने वाला था। वह बकरी चराने के लिए यमुना नदी के पास गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी पूरी रात तलाश करते रहे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अगले दिन सुबह जब गांव के कुछ लोग नदी में नहाने गए तो उन्होंने रोहित का शव नदी के किनारे घुटनों तक पानी में पड़ा देखा। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस
सूचना मिलने पर किशोर के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर परिजन की रो-रोकर हालत खराब हो गई। जब शव को पानी से बाहर निकाला गया, तो उसके नाक और मुंह से खून बह रहा था और सिर पर भी चोट के स्पष्ट निशान थे। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने थानाध्यक्ष घूरपुर के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर मामले की गहराई से जांच कराई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किशोर की मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।