scriptसिविल सेवा परीक्षा 104 केंद्रों पर होगी आयोजित, परीक्षा के लिए 6 प्रेक्षक किए गए तैनात | UPSC civil service exam to be held at 104 centres over 41000 candidates to appear | Patrika News
प्रयागराज

सिविल सेवा परीक्षा 104 केंद्रों पर होगी आयोजित, परीक्षा के लिए 6 प्रेक्षक किए गए तैनात

परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी, अधिकारी या कर्मचारी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, लेजर उपकरण या किसी भी प्रकार के संचार उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

प्रयागराजMay 23, 2025 / 05:28 pm

Krishna Rai

UPSC

UPSC

आयुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील परीक्षा है। इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां तय समय और प्रक्रिया के अनुसार की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हर मजिस्ट्रेट के साथ दो सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी, अधिकारी या कर्मचारी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, लेजर उपकरण या किसी भी प्रकार के संचार उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा से जुड़ी सामग्री को डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा 

आयुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारु बनी रहे, इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को रोस्टिंग ड्यूटी से मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री को कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा। पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह 5 बजे और दूसरी पाली के लिए सुबह 10 बजे इस सामग्री को आयोग के प्रतिनिधि और नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय की उपस्थिति में डबल लॉक से निकालकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपा जाएगा।

परीक्षा के लिए 6 प्रेक्षक किए गए तैनात

इस महत्वपूर्ण परीक्षा की निगरानी के लिए छह वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनमें प्रयागराज मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत, राजस्व परिषद के सदस्य ओमप्रकाश राम, ओमप्रकाश आर्य, नागेंद्र प्रसाद पांडेय, साहब सिंह और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा शामिल हैं। ये सभी परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

Hindi News / Prayagraj / सिविल सेवा परीक्षा 104 केंद्रों पर होगी आयोजित, परीक्षा के लिए 6 प्रेक्षक किए गए तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो