scriptयूपी में एक बार फिर बिगड़ेगा मौसम, 65 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, देखें IMD का अपडेट | Heavy rain alert in 65 district of uttar pradesh check imd weather update | Patrika News
प्रयागराज

यूपी में एक बार फिर बिगड़ेगा मौसम, 65 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, देखें IMD का अपडेट

मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 65 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा के झोंकों के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है।

प्रयागराजMay 23, 2025 / 05:52 pm

Krishna Rai

heavy rain alert may

heavy rain alert

उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को लू से बड़ी राहत दी है। अब राज्य के 65 जिलों में हल्की बारिश यानी बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी यूपी के कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। बुंदेलखंड क्षेत्र में भी बारिश और तेज हवा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे गर्मी से राहत मिली।तराई और पूर्वी यूपी में फिलहाल बारिश और तेज हवाओं का असर बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी हवाओं और बारिश के कारण अगले कुछ दिनों तक लू से राहत मिल सकती है।

संबंधित खबरें

65 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 65 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा के झोंकों के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही, कुछ इलाकों में वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है। हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

इन जिलों में होगी बारिश

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के 65 से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना जताई है।
इन जिलों में शनिवार को 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली चमकते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Prayagraj / यूपी में एक बार फिर बिगड़ेगा मौसम, 65 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, देखें IMD का अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो