65 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 65 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा के झोंकों के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही, कुछ इलाकों में वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है। हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के 65 से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना जताई है। इन जिलों में शनिवार को 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली चमकते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।