आठ अन्य सड़कों के निर्माण को पहले ही मिली मंजूरी
इससे पहले योजना के पहले चरण में आठ अन्य सड़कों के निर्माण को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और उन पर तेजी से कार्य चल रहा है। नए प्रस्तावित निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी।
55.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे
पहली सड़क सिविल लाइंस क्षेत्र में कानपुर रोड से मिंटो रोड होते हुए म्योर रोड तक 1.31 किमी लंबी होगी, जिसके लिए 16.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। दूसरी सड़क नूरुल्ला रोड से अस्करी मार्केट रोड ब्लॉक सी व डी होते हुए ससुर खदेरी नदी के पास तक बनेगी। इसकी लंबाई 4.60 किमी होगी और इस पर 55.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जल्द ही कुछ अन्य सड़कों को मिलेगी मंजूरी
तीसरी सड़क टैगोर टाउन में जवाहर लाल नेहरू रोड से टैगोर मूर्ति होते हुए एलआईसी रोड तक बनेगी। 1.53 किमी लंबी इस सड़क पर 30.41 करोड़ रुपये की लागत आएगी। चौथी सड़क मीरापुर क्षेत्र में शौकत अली रोड से कल्याणी देवी मंदिर तक बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 1.3 किमी होगी। महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से आमजन को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही कुछ अन्य सड़कों की भी मंजूरी मिलने की संभावना है।