scriptHeavy Rain Alert: 15 से 18 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान की आशंका | Heavy rain alert on 15 to 18 april in up and uttarakhand see imd latest update | Patrika News
प्रयागराज

Heavy Rain Alert: 15 से 18 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान की आशंका

मौसम विभाग ने 15 से 18 अप्रैल तक भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

प्रयागराजApr 12, 2025 / 08:44 pm

Krishna Rai

Rain Alert
Heavy Rain Alert: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए 15 से 18 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान आने की आशंका जताई है।

बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां 

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है। खासकर किसानों को भारी नुकसान हुआ है, उनकी फसलें और बागवानी को नुकसान पहुंचा है। अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। आज सुबह से ही राज्य के कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं और बारिश रुक-रुक कर जारी है। इसके चलते ठंड में भी इज़ाफा हुआ है।

आज बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

बारिश के साथ अब बर्फबारी का भी खतरा

उत्तराखंड में बारिश के साथ अब बर्फबारी का भी खतरा बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों जो कि 3500 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचे हैं, वहां बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी से ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है, जिससे खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन पर असर पड़ सकता है। 

Hindi News / Prayagraj / Heavy Rain Alert: 15 से 18 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो