बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है। खासकर किसानों को भारी नुकसान हुआ है, उनकी फसलें और बागवानी को नुकसान पहुंचा है। अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। आज सुबह से ही राज्य के कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं और बारिश रुक-रुक कर जारी है। इसके चलते ठंड में भी इज़ाफा हुआ है।
आज बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
बारिश के साथ अब बर्फबारी का भी खतरा
उत्तराखंड में बारिश के साथ अब बर्फबारी का भी खतरा बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों जो कि 3500 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचे हैं, वहां बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी से ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है, जिससे खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन पर असर पड़ सकता है।