30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
आज 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि जिन जिलों में यह बदलाव देखने को मिल सकता है, उनमें ये जिले शामिल हैं। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत,अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, बुलंदशहर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, बस्ती, औरैया, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, गोंडा, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, बलिया, चंदौली और मिर्जापुर।
तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि बिजली चमकने और तेज गरज का भी खतरा है। जिन जिलों में ये हालात बन सकते हैं। आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर।इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में आज तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। यहां हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है