ये स्कूल रहेंगे बंद
यह आदेश जिले के ग्रामीण और नगर क्षेत्र के परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और अन्य समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, इस दौरान परिषदीय स्कूलों के शिक्षक स्कूल जाकर डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग और अन्य विभागीय कार्य करेंगे। डीएम के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इस आदेश को जारी किया है।
इस वजह से हुई अवकाश की घोषणा
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर श्रद्घालुओं की संख्या बढ़ गई है। इस वजह से शहर में जगह-जगह जाम जग जा रहा है। ट्रैफिक जाम की वजह से स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं।
अभी तक 40 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
बता दें कि आज महाकुंभ का 26वां दिन है। अभी तक करीब 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या एक बार फिर से बढ़ सकती है। इसको देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।