scriptमहाकुंभ में 2 श्रद्धालुओं की मौत, पार्किंग में सोते वक्त वाहन ने कुचला | Mahakumbh 2025 2 devotees died crushed by vehicle while sleeping in parking | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में 2 श्रद्धालुओं की मौत, पार्किंग में सोते वक्त वाहन ने कुचला

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 2 श्रद्धालुओं की हादसे की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों श्रद्धालुओं पार्किंग में सोते वक्त वाहनों की चपेट में आ गए थे।

प्रयागराजFeb 24, 2025 / 12:01 pm

Sanjana Singh

महाकुंभ में 2 श्रद्धालुओं की मौत, पार्किंग में सोते वक्त वाहन ने कुचला

महाकुंभ में 2 श्रद्धालुओं की मौत, पार्किंग में सोते वक्त वाहन ने कुचला

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में दो श्रद्धालुओं की वाहनों से कुचलकर मौत हो गई। यह हादसा फाफामऊ के बेला कछार पार्किंग में हुआ। दरअसल, मुरादाबाद के युवक की जान बस से कुचलकर गई तो दूसरे हादसे में क्रेटा कार से कुचलकर बिहार के पश्चिमी चंपारण के श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया।

बस के पहिए के नीचे आ गया गीतेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागफनी मुरादाबाद का 35 वर्षीय गीतेश सैनी पुत्र सोमपाल अपनी मां नमिता सैनी के साथ संगम स्नान के लिए आया था। शनिवार यानी 22 फरवरी की रात को वह मां और साथ में आए बाकी लोगों के साथ बेला कछार की पार्किंग दो में जमीन पर सो गया। रविवार को पार्किंग में खड़ी बस बैक करते समय गीतेश पहिए के नीचे आ गया। गंभीर रूप से घायल गीतेश को लोग पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ UP Police का एक्शन, 140 सोशल मीडिया हैंडल पर केस दर्ज

क्रेटा कार की चपेट में आए बिहार के श्रद्धालु

दूसरे हादसे में पार्किंग में सो रहे पश्चिमी चंपारण बिहार के 48 वर्षीय अनिल ठाकुर पुत्र अनंत ठाकुर क्रेटा कार बैक करते समय उसकी चपेट में आ गए। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनिल अपनी पत्नी लाल मुन्नी के साथ संगम स्नान के लिए आए थे। 

पुलिस ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को कुचलने वाले दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में 2 श्रद्धालुओं की मौत, पार्किंग में सोते वक्त वाहन ने कुचला

ट्रेंडिंग वीडियो